GautambudhnagarGreater Noida

आस्था के महापर्व छठ पूजा पर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए सांसद डॉ. महेश शर्मा बोले, छठ पूजा पवित्रता, सूर्य देव की भक्ति से जुड़ा हुआ त्यौहार

आस्था के महापर्व छठ पूजा पर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए सांसद डॉ. महेश शर्मा बोले, छठ पूजा पवित्रता, सूर्य देव की भक्ति से जुड़ा हुआ त्यौहार

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर डाॅ. महेश शर्मा गौतमबुद्धनगर सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार ने सैक्टर 43 पार्क, सोम बाजार सदरपुर, नोएडा स्टेडियम सैक्टर 21ए, नोएडा , सैक्टर 71 ए ब्लाक पेट्रोल पंप नोएडा, स्टेलर पार्क गोल्फ सिटी सैक्टर 75, नोएडा, रामलीला मैदान सैक्टर 62 नोएडा, हिण्डन नदी छठ घाट, सैक्टर 63, नोएडा, सरकारी बारात घर यूसुफपुर चक शाहबेरी, अमन वेलफेयर सोसाईटी यूसुफपुर, सैक्टर 63ए, नोएडा आदि पूजा कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए एवं विधायक नोएडा पंकज सिंह के साथ वहां के छठिव्रतियों का आशीर्वाद प्राप्त किया।सांसद डा. शर्मा ने कहा कि छठ पूजा पर्व को डाला छठ के नाम से भी जाना जाता है और छठ पूजा पर्व पर उगते सूर्य की पूजा की जाती है। यह पवित्रता, सूर्य देव की भक्ति से जुड़ा हुआ त्यौहार है जिसे इस धरती पर जीवन का स्रोत माना जाता है और यह देवता के रूप में माना जाता है जो हमारी सभी इच्छाओं को पूरा करता है। यह त्यौहार पृथ्वी को ऊर्जा प्रदान करने और जीवन देने के लिए सूर्य देव का धन्यवाद व्यक्त करने के उद्देश्य से मनाया जाता हैं ताकि लोगों को रहने के लिए उपयुक्त वातावरण उपलब्ध हो सके और यह त्यौहार इस विश्वास के साथ मनाया जाता है कि सूर्य देव इच्छाओं को पूरा करते हैं। सूर्य देव के साथ ही लोग इस दिन ‘‘छठी मैया’’ की पूजा करते हैं। इस त्योहार पर भक्तजन नदियों और तालाबों के घाटों पर एकसाथ एकत्रित होकर एवं पवित्र स्नान करके हर्षोल्लास के साथ मनाते है एवं सूर्य भगवान एवं छठी मैया को खुबसूरत जीवन के लिए धन्यवाद अर्जित करते है। इस कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रतिनिधि संजय बाली एवं रोहित कुमार, सतेष्वर, अलोक वत्स, नीलेष चंद, सी.पी. यादव, मुन्ना कुमार, वीरेन्द्र शर्मा, सुमेर सिंह, हरिकिशोर कुमार, घनश्याम, सोमष्वर सिंह, मुक्तानंद शर्मा, प्रमोद बहल आदि काफी संख्या में छठिव्रतियां एवं भक्तगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button