बाल विकास शिक्षा संस्थान कनरसा में सिक्खों के 9 वें गुरु, गुरु तेगबहादुर का शहीदी दिवस मनाया
बाल विकास शिक्षा संस्थान कनरसा में सिक्खों के 9 वें गुरु, गुरु तेगबहादुर का शहीदी दिवस मनाया
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। बाल विकास शिक्षा संस्थान कनरसा में सिक्खों के 9 वें गुरु, गुरु तेगबहादुर का शहीदी दिवस मनाया गया। तेगबहादुर के चित्र पर फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक महकार नागर ने बताया कि हमें इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। तेगबहादुर जी ने अपने धर्म और स्वाभिमान की रक्षा के लिए अपना सिर कटा दिया लेकिन सिर झुकाया नहीं। इसलिए जुल्म और अन्यान्य के आगे कभी झुकना नहीं चाहिए बल्कि डटकर सामना करना चाहिए। इस अवसर पर अध्यापकों और बच्चों ने फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।इस मौके पर आयशा, शीतल नागर, कोमल नागर,देव नागर, निकिता, विनिता, ऐलिस, लक्की,हम्माद,शिवम,अमन, निधि आदि ने भाग लिया।