GautambudhnagarGreater Noida

किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा करेगा 7 फरवरी को जिला मुख्यालय पर महापंचायत

किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा करेगा 7 फरवरी को जिला मुख्यालय पर महापंचायत
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। क्षेत्रीय किसानों की बैठक ग्रेटर नोएडा के सेक्टर चाई 4 डॉ विकास प्रधान के आवास पर हुई जिसकी अध्यक्षता प्रताप नागर एवं संचालन बृजेश भाटी ने किया इस संबंध में सर्वसम्मति से फैसला लेते हुए किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा संगठन का गठन किया गया और सभी की आम राय से स्वर्गीय जतन प्रधान नेताजी की विचारधारा को आगे बढ़ा रहे डॉक्टर विकास प्रधान को संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया इस संबंध में नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विकास प्रधान ने कहा कि जो जिम्मेदारी संगठन के लोगों ने सौंपी है उसको ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा से निभाऊंगा इस संबंध में नवनियुक्त राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी ने कहा कि आगामी 7 फरवरी को किसानो की मूलभूत समस्या जिसमें शिक्षा स्वास्थ्य एवं रोजगार और बिजली कंपनी एनपीसीएल यूपीसीएल की तानाशाही को लेकर क्षेत्र के हजारों किसान जिला मुख्यालय पर महापंचायत करेंगे संगठन के राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण नागर ने कहा कि संगठन किसान मजदूर की आवाज को क्षेत्र में मजबूती के साथ उठायेगा एवं क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार दिलाना संगठन की प्राथमिकता होगी इसी को लेकर जिला मुख्यालय पर महापंचायत का ऐलान किया गया है संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लोकेश भाटी ने कहा संगठन गांव गांव जाकर लोगों को जागरुक  करेगा इस मौके पर बालकिशन प्रधान प्रताप नागर गजब प्रधान राज सिंह प्रधान लीला नागर बलवीर सिंह योगेंद्र मावी आलोक नागर जिले प्रधान लोकेश भाटी कृष्ण नागर संजय कसाना नरेंद्र भाटी विनोद मलिक पूनम भाटी एडवोकेट रीना भाटी एडवोकेट नीलम वर्मा, रफीक कुरैशी, सिंगराज तंवर,अनिल कसाना नितिन प्रधान गोलू गुर्जर नोएडा, भारत नागर, मनीष नागर जगत बीडीसी मनीष खारी मोहित भाटी, शुभम चेची, सत्येंद्र अधाना, उमेश राणा, सुनील भाटी, सत्येंद्र नागर ठाकुर सीपी सोलंकी सुनीता देवी जवाहर सिंह, कले सिंह भट्टा, सतीश मलिक, यासीन नगला, अजय मलिक सोहनदेव पारसोल मनोज शर्मा, हरेंद्र नागर, साजन शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button