मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, जेडी कबड्डी अकैडमी की बालक एवं बालिका टीम रही प्रथम
मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, जेडी कबड्डी अकैडमी की बालक एवं बालिका टीम रही प्रथम
विजेता एवं उपविजेता टीमों को जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने किया सम्मानित
शफी मौहम्मद सैफी
गौतमबुद्धनगर।खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के निर्देश पर एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जिला खेल कार्यालय गौतमबुद्धनगर द्वारा बुधवार को मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में बालक एवं बालिका सीनियर वर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। इस बारे में जिला क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता में जिले की बालकों में कुल 8 टीमों ने तथा बालिकाओं में 6 टीमों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया बालिका वर्ग में जेडी अकैडमी प्रथम एवं मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में जेडी अकैडमी प्रथम एवं जेवर टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया एवं समापन जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष जितेंद्र नागर द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि विजेता टीमों को नोएडा शिल्प हॉट में आयोजित तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दिवस में जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह के द्वारा खिलाड़ियों को ट्रैकसूट से सम्मानित किया गया।