GautambudhnagarGreater Noida

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सरकारी कैंसर हॉस्पिटल की स्थापना की मांग।

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सरकारी कैंसर हॉस्पिटल की स्थापना की मांग।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने बढ़ती आबादी और यहां के नागरिकों को सुलभ और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान किए जाने के लिए जनपद गौतमबुद्धनगर में सरकारी कैंसर हॉस्पिटल की स्थापना के लिए पहल शुरू कर दी है। कल दिनांक 29 नवंबर 2023 को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान एक पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि “एनसीआर क्षेत्र में कैंसर के मामले लगातार बढ़ रहे हैं तथा आस-पास सरकारी कैंसर हॉस्पिटल और समय पर उपचार न मिल पाने की वजह से लोग असमय काल कवलित हो रहे हैं। साथ ही आर्थिक क्षति को भी नुकसान पहुंचता है, इससे आम आदमी आर्थिक बोझ सहन नहीं कर पता है।”

ज़ेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि “जनपद गौतमबुद्धनगर विकास की दृष्टि से बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है तथा जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है और फ़िल्म सिटी भी प्रस्तावित है। इसलिए हमें यहां विकास के साथ-साथ यहां के निवासियों और श्रमिकों को सुलभ और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रदान करनी होंगी।”साथ ही उत्तर प्रदेश विधान सभा के माध्यम से भी विधायक धीरेन्द्र सिंह ने गौतम बुद्ध नगर में सरकारी कैंसर अस्पताल की स्थापना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार का ध्यान आकृष्ट कराए जाने के लिए नियम 51 के तहत व्यक्तव्य दिए जाने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button