Greater Noida

सेंट जॉर्ज स्कूल पंचायतन में अंतर सदन अंग्रेजी/हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

सेंट जॉर्ज स्कूल पंचायतन में अंतर सदन अंग्रेजी/हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा।‘आवाज की शक्ति ही लोगों की शक्ति है’- विद्यार्थियों के समग्र विकास और सपने साकार करने के लिए सेंट जॉर्ज स्कूल-पंचायतन (ग्रेटर नोयडा) में अंतर सदन अंग्रेजी / हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में कक्षा नवमी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया ।प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य 21वीं सदी के अनुरूप बच्चों की योग्यता निखारना एवं अपने विचारों और राय को प्रभावी ढंग से व्यक्त करने की कला सीखाना वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने आत्म-विश्वास से अपने–अपने विषयों पर विचार रखे । सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान, लड़का–लड़की एक समान तभी होगा देश का उत्थान ,प्रकृति की रक्षा देश की सुरक्षा, शिक्षा मनुष्य के सफल भविष्य की कुंजी है। विषय पर हिंदी भाषा में पक्ष –विपक्ष में अपने विचार और समझ साझा की । इसी प्रकार अंग्रेजी भाषा में भी प्रतिभागियों ने विभिन्न विषयों पर जैसे – Offline classes vs online classes, Impact of social media on youth, Should street food be banned ? विचार व्यक्त किए ।विद्यालय के प्रधानाचार्य क्षितिज खन्ना जी एवं विद्यालय की शैक्षणिक निदेशिका श्रीमती बुला चक्रवर्ती ने संबोधित करते हुए सोशल मीडिया के खतरों पर प्रकाश डाला उन्होने समझदारी से बातचीत करने और किताबें पढ़ने को एक रूचि के रूप में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया । इस अवसर पर विद्यालय के व्यवस्था प्रमुख (administrative head) अनिल भाटी और सभी शिक्षकगणों ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की । इन्होने कहा की इस प्रकार के आयोजन से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उपयोगी सिद्ध होते हैं । आज की प्रतियोगिता बेहतरीन अनुभव था । वाद-विवाद प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल की भूमिका सीनियर कोर्डिनेटर कुनाल भाटी और विद्यालय शैक्षणिक निदेशिका बुला चक्रवर्ती ने निभाई । मंच का संचालन सादिक़ और सुरेन्द्र ने सुचारू रूप से किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button