GautambudhnagarGreater Noida

मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंची गांवों तक, गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने “गोपाल की चौपाल” में किया संबोधन

मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंची गांवों तक, गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने “गोपाल की चौपाल” में किया संबोधन

सिकंदराबाद विधानसभा के अंतर्गत दो गांवों में “गोपाल की चौपाल” का आयोजन कर ग्रामीणों को मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने खुर्जा विधानसभा के अंतर्गत वेर, शेखपुर, गेंदपुर गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने इन गांवों में “गोपाल की चौपाल” कार्यक्रम का आयोजन किया।”गोपाल की चौपाल” कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि विकास भारत संकल्प यात्रा सिर्फ सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने का अभियान नहीं है बल्कि यह एक जन-आंदोलन है, जिसमें हर नागरिक को देश के विकास में योगदान करने का अवसर मिलता है। अग्रवाल ने कहा कि यह यात्रा सुनिश्चित करती है कि हर पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले और कोई भी पीछे न रह जाए। आइए, हम सब मिलकर इस यात्रा को सफल बनाएं और एक आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करें अंतिम छोर तक विकास का प्रकाश पहुँचाएं।गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि अगर 2047 तक आपको विकसित भारत देखना है तो उसके लिए तीसरी बार मोदी सरकार को चुनिए और मोदी की गारंटी पर अपना भरोसा बनाए रखिए।भाजपा प्रवक्ता ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर भाजपा को जीताने के लिए जन समूह से आग्रह किया। इसके अलावा उन्होंने ग्रामवासियों को नमो सेवा केंद्र की जानकारी देते हुए कहा कि नमो सेवा केंद्र आप लोगों की सुविधा के लिए खुला है। यहां पर आप जाकर निशुल्क में किसी भी सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और उससे जुड़ सकते हैं।इस अवसर पर फरमान हिंदुस्तानी, योगेंद्र प्रधान, सुरेंद्र सिंह, मिर्जा तनवीर, शाबू खान, आमिर खान, भूरा खान, शाहीन खान एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button