लखनऊ के रमा भाई अंबेडकर स्टेडियम में निषाद पार्टी की विशाल रैली,प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र मणि व पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी वीरेंद्र डाढ़ा ने की लोगों से शामिल होने की अपील।
लखनऊ के रमा भाई अंबेडकर स्टेडियम में निषाद पार्टी की विशाल रैली,प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र मणि व पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी वीरेंद्र डाढ़ा ने की लोगों से शामिल होने की अपील।
शफी मौहम्मद सैफी
बिलासपुर। निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र मणि निषाद ने कहा कि कांग्रेस, सपा व बसपा कमजोर वर्गों विशेष कर निषाद समाज के विकास के लिए कुछ नहीं किया । इसके विपरीत मोदी सरकार ने मछुआरे समाज के लिए काफी काम किया है । उन्होंने कहां की पार्टी का 9 वर्ष पहले गठन हुआ था । अब 13 जनवरी 2024 को लखनऊ के रमा भाई अंबेडकर स्टेडियम में एक विशाल रैली होगी । उन्होंने लोगों से आवाह्न किया कि वह भारी संख्या में लखनऊ पहुंचे। मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय के पास सुधीर नागर उर्फ कुक्की गुर्जर के हाते में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र मणि तथा पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रभारी वीरेंद्र डाढ़ा ने कहा कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुमार निषाद गरीबों के लिए रोटी , कपड़ा और मकान की लड़ाई लड़ रहे हैं । उत्तर प्रदेश में वह एनडीए की सहयोगी पार्टी है । उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने 70 साल तक मछुआरे समाज को उलझा कर रखा । सपा शासन ने 6 महीने तक उनको जेल में बंद कर दिया । आंदोलन के दौरान गोली चला दी और एक कार्यकर्ता शहीद हो गया । अब जब भाजपा के प्रधानमंत्री मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी काम कर रहे हैं तो वोट अपने आप मिल जाएगी । काम को ही वोट मिलती है । उन्होंने कार्यकर्ताओं को सात सूत्र दिए जिससे कि वह लोगों से संपर्क करने में उनका सहयोग करेंगे।