GautambudhnagarGreater Noida

श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दनकौर (गौतम बुद्ध नगर) अध्यापक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत बी0एड0 द्वितीय वर्ष सत्र 2022-24 के छात्राध्यापकों का स्काउट-गाइड कैम्प का हुआ शुभारम्भ।

श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दनकौर (गौतम बुद्ध नगर) अध्यापक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत बी0एड0 द्वितीय वर्ष सत्र 2022-24 के छात्राध्यापकों का स्काउट-गाइड कैम्प का हुआ शुभारम्भ।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दनकौर (गौतम बुद्ध नगर) अध्यापक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत मंगलवार को बी0एड0 द्वितीय वर्ष सत्र 2022-24 के छात्राध्यापकों का स्काउट-गाइड कैम्प का पाँच दिवसीय शुभारम्भ हुआ। शिविर का उद्घाटन स्काउट-गाइड प्रशिक्षण मनमोहन कुमार के दिशा-निर्देशन में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स जी ने स्काउट-गाइड का झण्डा आरोहण उपप्राचार्या डॉ0 रश्मि गुप्ता, बी0एड0 विभागाध्यक्ष डॉ0 रश्मि जहाँ, डॉ0 कोकिल अग्रवाल, इन्द्रजीत सिंह, कला संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ0 देवानन्द सिंह, विज्ञान संकाय के अमित नागर, बी0बी0ए0/बी0सी0ए0 विभाग से विभागाध्यक्षा शशी डहेलिया, बी0कॉम0 विभागाध्यक्षा डॉ0 प्रीति रानी सेन, करन नागर व समस्त महाविद्यालय परिवार के साथ संयुक्त रूप से स्काउट गाइड शिविर का शुभारम्भ किया गया। इस शिविर में मनमोहन कुमार ने समस्त छात्राध्यापकों को 09 टोलियों में बांटकर प्रत्येक टोली से देशभक्ति गीत, लोकगीत (बेटे का है मान जगत में), नुक्कड़ नाटक (बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं) आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये तथा जिसका समापन महाविद्यालय सचिव रजनीकान्त अग्रवाल द्वारा छात्राध्यापकों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं तथा जीवन में उनकी अहम भूमिका को बताते हुये किया गया।

Related Articles

Back to top button