भाकियू अजगर की हुई समीक्षा बैठक,किसानों की पंचायत बुलाकर बड़े आंदोलन की रूपरेखा होगी तैयार
भाकियू अजगर की हुई समीक्षा बैठक,किसानों की पंचायत बुलाकर बड़े आंदोलन की रूपरेखा होगी तैयार
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा।कैंप कार्यालय दनकौर पर भाकियू अजगर की समीक्षा बैठक आहूत की गई। जिसमे संगठन की नींव रखने वाले जिम्मेदार और वरिष्ठ पदाधिकारियों ने पूर्व की खामियों को दूर कर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई हरवीर नागर के नेतृत्व में संगठन को मजबूत करते हुए आगामी कार्यक्रमों की रणनीति बनाई। बैठक का संचालन कर रहे नीरज सरपंच नवादा ने बताया कि प्राधिकरण से पीड़ित और प्रभावित किसानों को इकट्ठा कर बहुत जल्द एक बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी। पहले भी भाकियू अजगर द्वारा यमुना क्षेत्र में सालारपुर अंडरपास के नीचे सबसे बड़ा आंदोलन जोकि लगातार 43 दिन-रात चला जिसके परिणाम स्वरूप काफी दिनों से रुका हुआ 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा किसानो को मिलना शुरू हुआ। लेकिन किसानों का 10% विकसित प्लाट अभी बाकी है इसके संदर्भ में संगठन क्षेत्र के किसानों की एक पंचायत बुलाकर बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगा।बैठक में बाबा सत्तन खटाना, धर्मवीर खटाना, मास्टर नेपाल कसाना, ब्रह्मपाल कसाना, प्रभु प्रधान, रजपाल भगत, चरत बीडीसी, नरेश चपरगढ़, इंद्रजीत प्रधान, जगदीश नंबरदार, केहर प्रधान, उधम नागर, कृष्ण भाटी, डॉक्टर इरफान, प्रवीन नागर, गिल्लू प्रधान उत्तम मूंजखेड़ा, जगत नागर, बंटी गुर्जर, गोविंदा, मकसूद, अकरम, सुबोध, मनोज सहित अनेको कार्यकर्ता उपस्थित रहे।