परसंदी देवी कॉलेज ऑफ़ लॉ बिलासपुर में “स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना” के अन्तर्गत मुफ्त स्मार्ट फ़ोन वितरण का हुआ आयोजन।
परसंदी देवी कॉलेज ऑफ़ लॉ बिलासपुर में “स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना” के अन्तर्गत मुफ्त स्मार्ट फ़ोन वितरण का हुआ आयोजन।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा।दिनांक 02/03/2024 (सोमवार) को परसंदी देवी कॉलेज ऑफ़ लॉ बिलासपुर में “स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना” के अन्तर्गत मुफ्त स्मार्ट फ़ोन वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के सचिव श्री कपिल देव शर्मा द्वारा किया गया | एवं कार्यक्रम के दोरान डॉ विनीता शर्मा (निदेशिका) के द्वारा स्मार्ट फ़ोन वितरित किये | और स्मार्ट फ़ोन को पाकर छात्रों के चहरो पर खुसी की लहर आ गयी और छात्रों ने कहा कि स्मार्ट फ़ोन से भविष्य में पढाई में मद्दत मिलेगी | कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्टाफगण डॉ राहुल देव कौशिक, श्री सुनील सैनी, श्री धर्मवीर शर्मा, प्रो. पवन कुमार, डॉ दीपा अंगऋषि, श्री गिरीश गोयल प्रो. राजेश, श्रीमती रजनी शर्मा, श्रीमती प्रियंका शर्मा, श्रीमती करिश्मा, श्री प्रभु दयाल एवं श्री अमन सैनी आदि ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया |