अखिल भारतीय गुर्जर महासभा ने भी दिया डॉक्टर महेंद्र नागर को समर्थन। प्रदीप भाटी देवटा, राष्ट्रीय प्रवक्ता सपा
अखिल भारतीय गुर्जर महासभा ने भी दिया डॉक्टर महेंद्र नागर को समर्थन। प्रदीप भाटी देवटा, राष्ट्रीय प्रवक्ता सपा
ग्रेटर नोएडा। प्रदीप भाटी देवटा ने बताया कि हर दिन समाजवादी पार्टी का कारवां मजबूत होता जा रहा हैं। लोगो का विश्वास मा॰ अखिलेश यादव के प्रीति दिन-प्रतिदिन प्रगाढ़ होता जा रहा है । पहले चरण के चुनाव के बाद प्रधानमंत्री के भाषण मे हार और हताशा साफ़ दिखने लगी है। डॉ महेन्द्र नागर को सर्वधर्म सर्वसमाज का समर्थन मिल रहा है और समाजवादी पार्टी में लोगो का आकर्षण बढ़ रहा है। इंडिया गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी महेंद्र नागर ने सोमवार को सिकंदराबाद क्षेत्र के नयागांव, शिरोधन इस्माइलपुर,आढा मंदिर,नगला कला, रिटौली,दादूपुर नीला गाजीपुर, बेनीपुर,भराना, सनोटा,औरंगाबाद, कोटा,आदि गांवों का दौरा किया। वहीं दूसरी तरफ उनकी बेटी डॉक्टर निधि नागर ने नोएडा के विभिन्न सेक्टरों व सोसाइटी का दौरा कर डॉक्टर महेंद्र नागर के लिए वोट की अपील की। जनसंपर्क के दौरान उनको सभी जगह भरपूर समर्थन मिल रहा है डॉक्टर निधि नागर पिछले 15 दिन से नोएडा विधानसभा के कार्यकर्ताओं ओर नेताओ के साथ सभी सोसाइटी में डोर टू डोर जनसंपर्क कर रही है।
डॉ महेंद्र नागर ने बताया कि श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव ने कहा था की समाजवादी पार्टी परिवर्तन की राजनीति करती है समाजवादी पार्टी एक सकारात्मक सोच रखने वाली पार्टी है, समाजवादी पार्टी बख्शीश की राजनीति नहीं करती है। हम सब लोग उन्ही के पदचिह्नों पर चलकर लोकतंत्र का चंडीगढ़ मॉडल नहीं होने देंगे। संविधान के साथ खिलवाड़ समाजवादी पार्टी को बर्दाश्त नहीं है । डॉ महेंद्र नागर ने कहा की समाजवादी पार्टी की सरकार ने गौतम बुद्ध नगर में विकास के नए आयाम स्थापित किए थे जिसमें मुख्य रूप से मेट्रो, एलिवेटेड रोड, गंगाजल परियोजना, पार्क साइकिल ट्रैक मेडिकल इंस्टिट्यूट प्रमुख थे। समाजवादी पार्टी की सरकार में किसानों का मुआवजा चार गुना बढ़ाया गया जिसमें आज तक वर्तमान सरकार ने कोई वृद्धि नहीं की है उल्टा किसानों के हक मारने का का काम किया है एव उनको उजाड़ने का काम किया है समाजवादी पार्टी के समय में एक भी धरना किसानों द्वारा नहीं किया गया था और उसके विपरीत भाजपा सरकार में तीनों विकास पप्राधिकरण की गलत नीतियों के खिलाफ किसान लगातार धरना कर रहे हैं उनके हकों एवं सम्मान के साथ खिलवाड की जारी है सिकंदराबाद रेली में अखिलेश यादव ने कहा था भाजपा के डायलॉग अब कोई सुनना नहीं चाहता है इनकी पहचान झूठ और लूट की बन गई है यह ब्रह्मांड की सबसे झूठी पार्टी है। यह बात बिल्कुल सत्य है।