पुलिस की मुस्तैदी से बल्लभगढ़ व्यापारी की बची जान, हाथ-पैर थे बंधे; गाड़ी छोड़ फरार हुए बदमाश
पुलिस की मुस्तैदी से बल्लभगढ़ व्यापारी की बची जान, हाथ-पैर थे बंधे; गाड़ी छोड़ फरार हुए बदमाश
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। हरियाणा के बल्लभगढ़ निवासी एक व्यापारी का स्कूटी सवार बदमाशों द्वारा अपहरण कर लिया गया और उसे बंधक बनाकर उसकी ही स्कॉर्पियो गाड़ी में ग्रेटर नोएडा लाया गया। बदमाश उसके हाथ-पैर बांधकर ही उसे गाड़ी में डाल लाए थे।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित राजीव मित्तल बल्लभगढ़ की मुकेश कॉलोनी का निवासी है। सोमवार की रात करीब 10 बजे वह अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचा। इसी दौरान स्कूटी सवार दो बदमाशों ने उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी। फिर उन्होंने अवैध हथियारों के बल पर राजीव को बंधक बना लिया और उसकी ही गाड़ी में डालकर ग्रेटर नोएडा की ओर रवाना हो गए।मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे जब यह बदमाश ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने देख लिया। पुलिस को देखकर बदमाश घबरा गए और तेज गति से भागने की कोशिश की।इसी दौरान उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी सड़क किनारे एक डिवाइडर से जा टकराई और क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी के एक्सीडेंट होते ही आसपास मौजूद लोग और पुलिस वाले मौके पर पहुंच गए। इसी बीच गाड़ी के अंदर बंधक बनाए गए राजीव ने शोर मचाना शुरू कर दिया। लोगों को पास आते देखकर बदमाश अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी छोड़कर मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी का दरवाजा खोला और राजीव को रस्सियों से बांधे होने से मुक्त कराया। उसके बाद पूछताछ में पता चला कि वह बल्लभगढ़ का ही रहने वाला है और बदमाशों ने उसका बल्लभगढ़ से ही अपहरण किया था। राजीव के परिजनों को भी इस पूरी घटना की जानकारी दे दी गई है।