GautambudhnagarGreater Noida

एच.आई.एम.टी. ग्रुप ऑफ़ इन्स्टीट्यूशन्स में तीन दिवसीय SPRIESTA ’24 (वार्षिक उत्सव) के दूसरे दिन रचनात्मक एवं तकनीकी प्रतियोगिताओ का हुआ आयोजन।

एच.आई.एम.टी. ग्रुप ऑफ़ इन्स्टीट्यूशन्स में तीन दिवसीय SPRIESTA ’24 (वार्षिक उत्सव) के दूसरे दिन रचनात्मक एवं तकनीकी प्रतियोगिताओ का हुआ आयोजन।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। एच.आई.एम.टी. ग्रुप ऑफ़ इन्स्टीट्यूशन्स में तीन दिवसीय SPRIESTA ’24 (वार्षिक उत्सव) के दूसरे दिन दिनांक 27 फरवरी को रचनात्मक एवं तकनीकी प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय आयोजन के दूसरे दिन भी अलग अलग संस्थानों से करीब 50 टीमों ने अलग अलग प्रतियोगिताओ मे भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के चेयरमैन हेम सिंह बंसल जी, सचिव अनिल बंसल , एवं समूह निर्देशक डॉ सुधीर कुमार ने माँ सरस्वती के सामने दिप प्रजवलित करके एवं फीता काटकर किया। कार्यक्रम के दूसरे दिन डिबेट, एक्सटेम्पोर, रंगोली, प्रश्नोत्तरी (कव्वीज़), ऐड मैड शो आदि प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का मुख्य आयोजन कार्यकारी निदेशक, डॉ विक्रांत एवं मिस कविता चौधरी की देख रेख मे किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान लॉ कॉलेज के प्रधानचार्य डॉ टी के अग्रवाल, फार्मेसी कॉलेज के निर्देशक डॉ अनुज मित्तल, मैनेजमेंट एवं कंप्यूटर एप्लीकेशन कॉलेज के निर्देशक डॉ सुधीर राजगुरु, एजुकेशन कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ मनोरमा एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, फैकल्टी एवं स्टाफ मौजद रहे। कल दिनांक 28 फरवरी को इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का अंतिम दिन है , कार्यक्रम के अंतिम दिन सांस्कृतिक प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जायेगा जिसमे स्किट, डांस , गायन (सिंगिंग) एवं फैशन शो प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जायेगा। अंतिम दिन की प्रतियोगिताओ मे अभी तक लगभग 65 टीमों ने पंजीकरण कराया है। इसी दिन शाम को जस्सी गिल एवं बब्बल राय द्वारा लाइव परफॉरमेंस का आयोजन किया जायेगा। रचनात्मक एवं तकनीकी कार्यक्रम की मुख्य संचालक मिस रम्मा दत्त ने सभी समन्वयकों के साथ मिलकर सभी प्रतियोगिताओ का भली भाती संचालन कराया। संस्था के समूह निदेशक डा0 सुधीर कुमार ने सभी भाग लेने वाली टीमों को शुभकामनाये दी एवं भविष्ये मे भी इस तरह की प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। संस्था के चेयरमेन हेम सिंह बंसल ने विजेता छात्र छात्राओं एवं टीमों को प्रोत्साहित करते हुए जीत के लिये शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button