GautambudhnagarGreater Noida

सेंट जॉर्ज पंचायतन ग्रेटर नोएडा में वार्षिकोत्सव ‘अतुल्य भारत’ में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए पेश 

सेंट जॉर्ज पंचायतन ग्रेटर नोएडा में वार्षिकोत्सव ‘अतुल्य भारत’ में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए पेश

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। सेंट जॉर्ज पंचायतन ग्रेटर नोएडा में वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम और हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण करके किया । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ‘अतुल्य भारत’ था । जिसके माध्यम से विद्यार्थियों ने भारत के विभिन्न राज्यों की सैर करवाई और वहाँ के खान-पान एवं रहन-सहन की झलक दिखाई । कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई झांकियों ने सबका मन मोह लिया। विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने सभी विद्यार्थियों को निर्देश दिया कि शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सहशैक्षणिक गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए। जिससे शारीरिक व मानसिक विकास हो सके। इस अवसर पर सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में दसवीं और बारहवीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले एवं कक्षा एक से लेकर ग्यारहवीं तक उच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को चेयरमैन डॉ. छैलेश चंद, विद्यालय के सचिव व निदेशक रमन राजा खन्ना, विद्यालय प्रबंध समिति की सदस्या विभा खन्ना ,प्रधानाचार्य क्षितिज खन्ना और विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य राजेश ने प्रशस्ति पत्र देकर और मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया । विद्यालय के सचिव व निदेशक रमन राजा खन्ना ने प्रभु श्री राम के व्यक्तित्व प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को सत्य की राह पर चलने की सलाह दी । प्रधानाचार्य क्षितिज खन्ना ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है। शैक्षणिक निदेशिका बुला चक्रवर्ती ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पर प्रकाश डाला और निकट भविष्य में विद्यालय में होने वाली गतिविधियों के संबंध में जानकारी प्रदान की । इस अवसर पर चेयरमैन डॉ. छैलेश चंद, विद्यालय के सचिव व निदेशक श्रीमान रमन राजा खन्ना, विद्यालय प्रबंध समिति की सदस्या विभा खन्ना, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य राजेश,विद्यालय परिवार के सभी प्रशासनिक सदस्य और सभी अध्यापकगण उपस्थित थे । सभी ने विद्यार्थियों को शुभाशीष दिया और उनके जीवन में उज्ज्वल भविष्य की कामना की । विद्यालय का वार्षिकोत्सव अति उत्तम और उल्लास से भरा हुआ था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button