उत्तर प्रदेश

बुलंदशहर के अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी को मिला पंचायती राज समिति से प्रशस्ति पत्र।

बुलंदशहर के अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी को मिला पंचायती राज समिति से प्रशस्ति पत्र।

शफी मौहम्मद सैफी

बुलंदशहर । जिला पंचायत बुलंदशहर के अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। जनपद के सर्वांगीण विकास के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है।बुलंदशहर के जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने पत्र में उल्लेख किया है कि पंचायती राज समिति के सभापति विपिन कुमार डेविड द्वारा दिनांक 3-11-23 को प्रशस्ति पत्र प्रेषित किया गया है। प्रशस्ति पत्र में उल्लेख किया गया है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा की पंचायती राज समिति 2022-23 की प्रथम उप समिति द्वारा जनपद में अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जनपद द्वारा किए गए कतिपय कार्यों की प्रशंसा की गई थी।सभापति ने प्रशंसा करते हुए कहा है कि जनपद में पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल सड़क प्रकाश व्यवस्था स्वच्छता आदि कार्यों पर निरंतर कार्य किया जा रहे हैं। समिति का सुझाव है कि उक्त कार्यों के क्रियान्वयन हेतु निरंतर निगरानी वह और अधिक सुधार की आवश्यकता है।सभापति ने प्रशस्ति पत्र में गौशाला के संचालन का विशेष उल्लेख करते हुए कहा है कि जनपद में गौशाला की संचालन समिति व पादप संजीवनी संस्था के समन्वय से गौशाला में वर्मी कंपोस्ट बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है। गौशाला में गोमूत्र संरक्षण पर बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है, जिससे रोगियों के लिए दवाइयां भी बनाई जा रही हैं, जो नागरिकों के इलाज में काफी सुविधा युक्त होगी। गोमूत्र से जैविक खाद व कीटनाशक बनाने का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

केंचुए के संरक्षण कार्यो से प्रभावित सभापति ने प्रशस्ति पत्र में उल्लेख करते हुए कहा है कि यहां केंचुआ के संरक्षण पर भी कार्य किया जा रहा है। संरक्षण हेतु ऋण की सुविधा भी प्रदान की जा रही है।जनपद में साफ़ सफाई से विशेष प्रभावित होकर सभापति ने लिखा है कि जनपद में स्वच्छता पर विशेष रूप से कार्य किया जा रहा है। इन सभी कार्यों का प्रदेश के समस्त जनपदों को अनुकरण करना चाहिए। समिति के माननीय सभापति एवं माननीय सदस्यों द्वारा समस्त संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भूरी भूरी प्रशंसा एवं सराहना की गई है। उक्त योजनाओं में सराहनीय कार्य से जुड़े समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी ने संदेह प्रशंसा के पात्र हैं।जिलाधिकारी ने अपने पत्र में अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत के कार्यो की प्रशंशा करते हुए लिखा है कि मैं उक्त सराहनीय उपलब्धि के लिए आपके प्रभावी अनुश्रवण लग्न एवं क्रियाशीलता की भूरी भूरी प्रशंसा करता हूं तथा आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उम्मीद करता हूं कि आप भविष्य में भी इसी प्रकार पूर्ण मनोयोग से अपने दायित्व का निर्वहन करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button