GautambudhnagarGreater Noida

भाजपा प्रत्याशी डा. महेश शर्मा ने नामांकन किया दाखिल, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी हुए शामिल

भाजपा प्रत्याशी डा. महेश शर्मा ने नामांकन किया दाखिल, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी हुए शामिल

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्वनगर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी व वर्तमान सांसद एवं पूर्व मंत्री भारत सरकार डा. महेश शर्मा ने सर्वप्रथम अपनी मां का आर्शीवाद लेकर धर्मपत्नी डा. उमा शर्मा एवं परिवार सहित श्री सनातन धर्म मंदिर सैक्टर 19, नोएडा में पूजा अर्चन की और आर्शीवाद लेकर कलेक्टर परिसर सूरजपुर जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले भाजपा प्रत्याशी डा. महेश शर्मा ने कहा कि वह पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद किया उन्होंने कहा कि एक बार फिर पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है।डा. महेश शर्मा नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा विश्वविद्यालय पहुंचे, जहां उ0 प्र0 के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जी ने भाजपा के लिए वोट मांगे। उप मुख्यमंत्री ने कार्य्रकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि डा. महेश शर्मा ने जनपद गौतमबुद्वनगर में अनेकों महत्चपूर्ण कार्य किए है इसलिए जाति बिरादरी से उपर उठकर जो नंबर एक का खरा सिक्का हो उसे अपना किमती वोट देकर जीता दो, आने वाली दिनांक 26.04.2024 को मतदान के दिन डा. महेश शर्मा को भारी मतों से विजयी बनाकर एवं मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाकर भारत को और भी समृद्व बनाना है।इस दौरान नोएडा विधायक पंकज सिंह, दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, सिकन्दराबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह, खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह, राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर, एमएलसी श्रीचन्द शर्मा, एमएलसी नरेन्द्र भाटी, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी, भाजपा नोएडा अध्यक्ष मनोज गुप्ता, आरएलडी अध्यक्ष जर्नादन भाटी, जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, मनीष शर्मा, दादरी चेयरमैन गीता पंडित, उ0 प्र0 महिला आयोग की अध्यक्ष बिमला बाथम, वीरेन्द्र डाढा, रामदेव सिंह रावल, आनन्द वर्धन चंदेल, जुगराज सिंह चौहान, सतवीर गुर्जर, डा. वी एस चौहान, योगेन्द्र चौधरी, हरीशचन्द भाटी, अजित दौला, इन्द्रवीर भाटी, योगेन्द्र भाटी, सेवानन्द शर्मा, मण्डल अध्यक्ष महेश शर्मा, इन्दर नागर, देवेन्द्र त्यागी, महेश अवाना, खुर्जा चेयरमैन भगवान दास सिंघल, सत्यप्रकाश सिंह, दिनेश चौधरी, अभिषेक शर्मा, बंटी शर्मा, बलराज भाटी समेत पांचों विधानसभा से आये हुए हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button