बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह द्वारा प्राथमिक विद्यालय मथुरापुर दादरी गौतमबुद्ध नगर के नवनिर्मित विद्यालय भवन का किया गया लोकार्पण
बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह द्वारा प्राथमिक विद्यालय मथुरापुर दादरी गौतमबुद्ध नगर के नवनिर्मित विद्यालय भवन का किया गया लोकार्पण
गौतमबुद्धनगर।प्राथमिक विद्यालय मथुरापुर, दादरी, गौतमबुद्ध नगर के विद्यालय भवन का जीर्णोद्धार तथा नवनिर्मित भवन का लोकार्पण माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह के कर कमलों से संपन्न हुआ। यह विद्यालय भवन कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के अंतर्गत होंडा इंडिया पावर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के सौजन्य से तैयार किया गया है।
इस अवसर पर सांसद महेश शर्मा, विधायक दादरी तेजपाल नागर, सदस्य विधान परिषद श्रीचंद शर्मा , जिला अध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर अभिषेक शर्मा, होंडा इंडिया पावर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के सीएमडी एंड प्रेसिडेंट एंड सीईओ शिगेकी इवामा, एडी बेसिक मेरठ मंडल दिनेश कुमार यादव, उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डाइट राज सिंह यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार, डायट प्रवक्ता अर्चना पांडेय व धनराज सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी दादरी नरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, खंड शिक्षा अधिकारी बिसरख चंद्रभूषण प्रसाद व खंड शिक्षा अधिकारी दनकौर प्रवीण अग्रवाल, होंडा इंडिया पावर प्रोडक्ट्स लिमिटेड से रजनीश गुप्ता, सीएचआरओ और वरिष्ठ उपाध्यक्ष, एचआईपीपी देवेंद्र तिवारी, प्रशासन प्रमुख और सीएसआर, एचआईपीपी भी मौजूद थे। कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा मंत्री द्वारा सर्वप्रथम विद्यालय भवन का लोकार्पण किया।
इसके पश्चात उन्होंने छात्रों के द्वारा बनाए गए टीएलएम की प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए छात्रों से वार्ता की, प्रश्न पूछे और छात्रों के उत्तरों से प्रसन्न होकर उनको प्रोत्साहित किया। इसके पश्चात होंडा इंडिया व बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ पूरे विद्यालय भवन का भ्रमण करते हुए प्रत्येक कक्षा-कक्ष में होंडा कंपनी द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का अवलोकन किया। इस विद्यालय भवन की विशेषताएं बताते हुए प्राथमिक विद्यालय मथुरापुर दादरी के प्रधानाध्यापक गजन भाटी ने विद्यालय की विशेषताएं बताईं तथा होंडा कपनी के अधिकारियों को छात्रों हेतु एक सुविधासंपन्न विद्यालय देने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया तथा मंत्री के आगमन के लिए कृतज्ञता प्रकट की।
इको-फ्रेंडली भवन,
पूरे राज्य के विद्यालयों में सबसे बड़ा वर्षा जल संचयन संयंत्र, जिसकी क्षमता प्रतिदिन 40,000 लीटर धरती को रिचार्ज करने की है। उन्नत शिक्षण अनुभव के लिए प्रत्येक कक्षा-कक्ष में स्मार्ट बोर्ड। भवन निर्माण के दौरान पेड़ों की कटाई न किया जाना, जिससे पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना का संदेश छात्रों के साथ-साथ पूरे समाज में गया। व्हीलचेयर के अनुकूल रैंप और रेलिंग, जिससे विद्यालय दिव्यांग छात्रों के लिए सुलभ हो जाएगा। विद्यालय भ्रमण के पश्चात मंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया। प्राथमिक विद्यालय घोड़ी बछेड़ा के छात्रों ने सरस्वती वंदना, प्राथमिक विद्यालय मथुरापुर के छात्रों ने स्वागत गीत व प्राथमिक विद्यालय नवादा के छात्रों ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग से संबंधित एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि माननीय मंत्री जी और अन्य अतिथि गणों का पुष्प गुच्छ देकर होंडा कंपनी व बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्वागत किया। बेसिक शिक्षा मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्राथमिक पाठशाला मथुरापुर के आधुनिक व सुविधा संपन्न विद्यालय भवन का लोकार्पण एक विकसित सोच का सार्थक उदाहरण है। इस सरकार के कार्यकाल में ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय को समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी पवित्र कार्य के लिए किसी भी स्थान का पवित्र होना, साफ-सुथरा होना आवश्यक होता है, उसी प्रकार शिक्षा जैसे पवित्र कार्य हेतु सुंदर भवन, समुचित सुविधाओं से युक्त भवन का होना अति आवश्यक है और उसी के अंतर्गत आज मथुरापुर विद्यालय भवन का लोकार्पण किया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि सबसे योग्य शिक्षक प्राथमिक विद्यालयों में ही होते हैं जो अपने प्रयासों से समाज के भविष्य के लिए योग्य नागरिक तैयार करते हैं।
कार्यक्रम के समापन के समय उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य डायट राज सिंह यादव ने अपने उद्बोधन में जिले की उपलब्धियों के विषय में बताते हुए यह आश्वासन दिया कि भविष्य में भी गौतमबुद्ध नगर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों को जिम्मेदारी पूर्वक किया जाता रहेगा।इस प्रकार होंडा इंडिया फाउंडेशन के नेतृत्व में होंडा ग्रुप ऑफ कंपनीज की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) शाखा होंडा इंडिया फाउंडेशन (एचआईएफ) ने गौतमबुद्ध नगर के मथुरापुर गांव के इस विद्यालय का निर्माण कर शिक्षा के बुनियादी ढांचे में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इससे सस्टेनेबिलिटी पहल के साथ शिक्षा के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के साथ साक्षरता दर बढ़ाने में मदद मिलेगी और आसपास के क्षेत्रों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए यह विद्यालय एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभरेगा। मथुरापुर में नवनिर्मित प्राथमिक विद्यालय में पहले से ही 90 से अधिक छात्र नामांकित हैं। नए बुनियादी ढांचे की शुरुआत के साथ 60 नए छात्र शामिल होंगे, जिससे कुल छात्र संख्या 150 हो जाएगी।आयोजित कार्यक्रम का सफल संचालन एसआरजी रश्मि त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला समन्वयक निर्माण अविनाश कुमार, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा अरविंद पाठक, जिला समन्वयक मिड डे मील विनय कुमार सिंह, जिला समन्वयक एमआईएस आलोक मिश्रा व संजीव पाठक ने उपस्थित रहकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया एवं इस कार्यक्रम में समस्त एसआरजी, एआरपी, सैकड़ों शिक्षक, गांव के गणमान्य व्यक्ति व छात्र भी उपस्थित रहे।