GautambudhnagarGreater noida news
दनकौर कस्बे की पानी निकासी की समस्या होगी हल,नाले के कार्य का हुआ उद्घाटन
दनकौर कस्बे की पानी निकासी की समस्या होगी हल,नाले के कार्य का हुआ उद्घाटन
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। दनकौर कस्बे के मुख्य सिकंदराबाद रोड के सीसी नाले का उद्घाटन किया गया इस मौके पर दनकौर के अध्यक्ष राजवती देवी के पुत्र दीपक सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी सुल्तान सिंह नागर, शफीक कुरैशी, महेंद्र शर्मा और कस्बे के सभासद मौजूद थे। इस बारे में दीपक सिंह ने बताया कि यह नाला कस्बे का मुख्य नाला है जो कि बस अड्डे से बिजली घर तक 2 मीटर चौड़ाई के साथ लगभग 1 किलोमीटर बनेगा।यह नाला बहुत सालों से लंबित था। इस नाले के बनने के बाद निश्चित ही कस्बे के पानी निकासी के लिए अहम योगदान देगा। इस मौके पर कस्बे के सभासद हरिओम सैनी, दुष्यंत कुमार, अमित कुमार, देवेंद्र, रवि नागर, मोहित दक्ष भी मौजूद रहे