GautambudhnagarGreater Noida

ग्राम समाउद्दीनपुर (समाधिपुर) में निर्माणधीन मकान की छत गिरने से हुए हादसे के पीड़ित परिवार को सौंपी सहायता धनराशि

ग्राम समाउद्दीनपुर (समाधिपुर) में निर्माणधीन मकान की छत गिरने से हुए हादसे के पीड़ित परिवार को सौंपी सहायता धनराशि

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। ग्राम समाउद्दीनपुर (समाधिपुर) में निर्माणधीन मकान की छत गिरने से हुए हादसे में दलित समाज की दो बेटियों की मौत की घटना को संज्ञान लेते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने पीड़ित परिवार की एक लाख रूपये की आर्थिक मदद की है , जिसको शुक्रवार समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी द्वारा पीड़ित परिवार के आवास पर परिजनों को सौंपा गया। इससे पहले उन्होंने घटना की जांच के लिए एक प्रतिनिधि मंडल का गठन किया था, जिसके सदस्यों ने 7 जनवरी को घटना स्थल का दौरा किया और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को दी थी। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस हादसे में दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत के बाद अभी तक सरकार एवं प्रशासन की तरफ से कोई मदद ना किया जाना भाजपा सरकार की संवेदनहीनता को प्रकट करता है। भाजपा का गरीब जनता की पीड़ा से कोई लेना-देना नहीं है, वह तो केवल राजनैतिक हित साधने के लिए धर्म के नाम पर देश की जनता को गुमराह कर हुए है। इस मौके पर सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य महेश आर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी किसान, गरीब, मजदूर, की सच्ची हितेषी है और बिना किसी भेदभाव के लिए जनता के हित के लिए काम करती है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हमेशा गरीबों और जरुरतमंदो कि मदद के लिए खड़े रहते हैं। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व चेयरमेन गजराज सिंह नागर, जिला महासचिव सुधीर तोमर, राकेश गौतम एडवोकेट, मेहंदी हसन, राहुल आर्यन, दिगम्बर सिंह, सतवीर गौतम, युनस मेहंदी, रहिसुद्दीन मेंबर, राहुल नागर, आकाश आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button