GautambudhnagarGreater Noida

सर्दी बढ़ते ही प्राधिकरण जुटा रैन बसेरे बनाने में,दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने परी चौक पर रैन बसेरे का किया शुभारंभ

सर्दी बढ़ते ही प्राधिकरण जुटा रैन बसेरे बनाने में,दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने परी चौक पर रैन बसेरे का किया शुभारंभ

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल- 4 के अधिकारियो द्वारा ग्रेटर नोएडा परी चौक नियर टॉयलेट रैन बसेरा स्थापित करवाया है। जिसका रिबन काटकर व नारियल फोड़कर शुभारंभ दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने किया। विधायक ने आश्वासन दिया है कि शहर में कोई भी असहाय गरीब व्यक्ति रोड पर ठंड में नहीं रहना रहेगा। ठंड बढ़ने के साथ ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एन एवं अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी लक्ष्मी एस,GM प्रोजेक्ट हिमांशु वर्मा ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को रैन बसेरा बनाने के लिए निर्देश दिए हैं इस बारे में

एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य हरेंद्र भाटी, मौनू गुर्जर तुगलपुर ने बताया कि ग्रेटर नोएडा शहर में किसी भी व्यक्ति को कोई भी असहाय, परेशान व्यक्ति मिलता है उसको रैन बसेरों में पहुंचाने का कष्ट करें ।ग्रेटर नोएडा में जिम्स हॉस्पिटल कासना, पी 3 बरात घर ,परी चौक पिंक टॉयलेट के पास, इकोटेक 3 हबीबपुर गांव के पास, गाँव तिलपता मैन सूरजपुर दादरी रोड पर , सादोपुर के मंदिर पर, सेक्टर डेल्टा टू बरात घर जगह-जगह रैन बसेरा बनाए गये हैं हम प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एन जी, वरिष्ठ प्रबंधक नागेंद्र सिंह, प्रबंधक सुरेंद्र भाटी सहायक प्रबंधक हरेन्द्र सिंह , होशियार सिंह के द्वारा नाइट सेंटर रैन बसेरा में असहाय लोगों के लिए रैन बसेरे की व्यवस्था कराने के लिए सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Related Articles

Back to top button