GautambudhnagarGreater Noida

डीपीएस विद्युत नगर में कक्षा प्री नर्सरी से दसवीं के छात्रों के लिए साहसिक शिविर का हुआ आयोजन।

डीपीएस विद्युत नगर में कक्षा प्री नर्सरी से दसवीं के छात्रों के लिए साहसिक शिविर का हुआ आयोजन।

शफी मौहम्मद सैफी

गौतमबुद्धनगर। डीपीएस विद्युत नगर में कक्षा प्री नर्सरी से दसवीं के छात्रों के लिए एक साहसिक शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर के दौरान छात्रों को कई रोमांचकारी गतिविधियों को करने का मौका मिला। शिविर में, छात्रों को जिप लाइन, जोब रोलर , लेडर ब्रिज ,दीवार पर चढ़ना ,तथा कमांडो ब्रिज , बर्मा पुल, निशानेबाज़ी आदि अनेक गतिविधियाँ कराई गई जिसमें सभी बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया । इस शिविर में, छात्रों को एक रोमांचकारी और शिक्षाप्रद वातावरण में ले जाया गया , जहाँ उन्हें अनुभव करने के लिए बहुत सारी गतिविधियाँ कराईं गईं। प्रत्येक गतिविधियों के लिए एक प्रशिक्षक भी रहा जिसने कैंप की विभिन्न गतिविधियों के बारे में और उनसे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई । बीच में उनको मनपसंद नाश्ता दिया गया। जिसका बच्चों ने एक समूह में बैठकर भरपूर आनंद लिया बच्चों की खुशी देखते ही बनती थी।कैंप का उद्देश्य छात्र-छात्राओं के मन से डर को निकालना तथा साहसिक, निर्भीक और आत्मनिर्भर बनाकर उनमें आत्मविश्वास की वृद्घि करना है।विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम दुआ का मानना है कि ऐसी गतिविधियाँ शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया का अभिन्न अंग होनी चाहिए क्योंकि इससे छात्रों और स्टाफ सदस्यों के बीच अनुशासन, सहयोग, धैर्य और आपसी समझ बनाने में मदद मिलती है। विद्यार्थियों के लिए यह अनुभव बहुत अच्छा व रोमांचकारी रहा । भूपेंद्र सिंह और पलक शर्मा इस साहसिक कैंप की कार्य प्रभारी रहीं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button