Greater Noida

अयोध्या में राम जन्म पर उठी खुशी की लहर, पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर ने की मंचन की शुरुआत

अयोध्या में राम जन्म पर उठी खुशी की लहर, पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर ने की मंचन की शुरुआत

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। श्री रामलीला कमेटी साइट 4 ग्रेटर नोएडा में दूसरे दिन की रामलीला मंचन रावण वेदमती संवाद से प्रारंभ होती है अध्यक्ष मनजीत सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवाब सिंह नागर पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि ने राम के चरित्र का वर्णन किया हम सबको जीवन मे श्री राम के चरित्र को अपनाना चाहिए ।महासचिव बिजेन्द्र सिंह आर्य ने बताया कि अयोध्या में राम-लक्ष्मण-भरत-शत्रुधन जन्म से चारो ओर खुशी की लहर दौड़ पड़ती है नगरवासी उत्सव मनाते है उधर सीता जी का जन्म भी होता है अयोध्या में वशिष्ठ जी द्वारा चारो पुत्रो का नामकरण संस्कार होता है l राम-लक्ष्मण-भरत-शत्रुधन जैसे- जैसे चारो राजकुमार बड़े होते है l दशरथ जी चारो राजकुमारों को वशिष्ठ जी के आश्रम में शिक्षा-दीक्षा के लिए भेज देते है उधर विश्वामित्र सुबाहु मारीच के अत्याचार से परेशान होकर राजा दशरथ के पास जाते है और राम लक्ष्मण को माँग कर लाते हैं विश्वामित्र जी के आशीर्वाद से भगवान श्री राम जी के द्वारा ताडका सुबाहु मारीच का वध कर दिया जाता है उपाध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने बताया कल की लीला में अहिल्या उद्धार, जनकपुरी भृमण, गौरी पूजन लीलाओ का मंचन होगा।इस अवसर पर मनोज गर्ग सौरभ बंसल ओमप्रकाश अग्रवाल विनोद कसाना कुलदीप शर्मा मुकेश शर्मा हरेन्द्र भाटी के के शर्मा मुकुल गोयल अमित गोयल श्यामवीर भाटी सुनील प्रधान कमल सिंह आर्य अतुल जिन्दल विकास भाटी मनोज यादव सुभाष चन्देल अनिल कसाना अरुण गुप्ता सुरेंद्र तायल विकास आर्य रिंकू आर्य राहुल नम्बरदार दीपक भाटी आदि सदस्य उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button