GautambudhnagarGreater NoidaNPCL

बिजली संबंधी विवादों के निस्तारण के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन,29, 30 और 31 जनवरी को ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित जिला न्यायालय में होगा आयोजन

बिजली संबंधी विवादों के निस्तारण के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन,29, 30 और 31 जनवरी को ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित जिला न्यायालय में होगा आयोजन

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा।बिजली संबंधी विवादों के लंबित मामलों के निपटारे के लिए उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से प्रदेश में आगमी 29, 30 और 31 जनवरी, 2024 को विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष लोक अदालत में बिजली संबंधी विवादों का आपसी समझौते के आधार पर निपटारा किया जाएगा। बिजली से जुड़े विवादों के लिए आयोजित इस विशेष लोक अदालत में बिजली चोरी और बकाया बिलों से संबंधित मामलों का भी निस्तारण किया जाएगा।जिन लोगों के खिलाफ बिजली चोरी के मामले दर्ज हैं या जिन्होंने अपने बिल का कभी भुगतान नहीं किया है या फिर बिल जमा नहीं करने के कारण जिनका कनेक्शन अस्थाई या स्थाई रूप से काट दिया गया है वो सभी इस विशेष लोक अदालत में पहुंचकर आपसी सहमति के माध्यम से अपने मामलों का निस्तारण करवा सकते हैं। ग्रेटर नोएडा में रहने वाले वे सभी लोग जिनका बिजली संबंधी लंबित विवाद चल रहा है वो 29, 30 और 31 जनवरी को सूरजपुर स्थित जिला न्यायालय में आकर अपने बिजली संबंधी विवादों का समाधान करा सकते हैं। इस विशेष लोक अदालत का आयोजन दोपहर 3 बजे से शुरू होगा।इसके अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्ध नगर द्वारा विशेष लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु पक्षकारों के मध्य संधि वार्ता के लिए प्री-ट्रायल का भी प्रावधान रखा गया है। अगर कोई व्यक्ति किसी कारणवश विशेष लोक अदालत में नहीं पहुंच सकता है या फिर वो भीड़ से बचना चाहता है तो ऐसे लोग दिनांक 15, 20 और 24 जनवरी को प्री-ट्रायल स्तर में शामिल होकर आपसी चर्चा और सहमति से अपने बिजली संबंधी विवादों का निपटारा कर सकता है।उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बिजली संबंधी सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने और बिजली चोरी पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं और इसे लेकर बिजली वितरण कंपनियों को समय-समय पर शासन की ओर से जरूरी निर्देश भी जारी किए जाते हैं।नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड ग्रेटर नोएडा के अपने लाइसेंसी क्षेत्र में रहनेवाले सभी लोगों से अपील करता है कि वो इस विशेष लोक अदालत में शामिल होकर इस अवसर का लाभ उठाएं और बिजली से जुड़े सभी विवादों का निराकरण कराएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button