खजूर वाले बाबा सैयद अहमद शाह कुतुब के 41 वें सालाना उर्स पर जुटी भारी भीड़, कव्वालियों पर झूम उठे लोग
खजूर वाले बाबा सैयद अहमद शाह कुतुब के 41 वें सालाना उर्स पर जुटी भारी भीड़, कव्वालियों पर झूम उठे लोग
ग्रेटर नोएडा।दनकौर स्पोर्टस सिटी स्थित खजूर वाले बाबा सैयद अहमद शाह कुतुब के 41 वें सालाना उर्स पर भारी भीड़ जुटी। सज्जादानसीन गुलाम बशीर अली चिश्ती साबरी समदी ने बताया कि 41 वां सालाना उर्स 20 अगस्त 2024 की रात्रि को हुआ जिसमें मशहूर कव्वालों ने अपना कलाम पेश किए दूसरे दिन बुधवार को कुल शरीफ हुआ और दुआ कराई गई। इस मौके पर मंगलवार की रात को भारी भीड़ जुटी और लोगों ने कव्वालियों का जमकर लुत्फ उठाया और लोग कव्वालियों पर झूम उठे और समय क्षेत्र के और दूरदराज के लोग पहुंचे इस मौके पर रबूपुरा के अध्यक्ष शशांक सिंह,दनकौर की चेयरमैन राजवती देवी के पुत्र व चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक सिंह, दनकौर पुलिस चौकी इंचार्ज आशीष कुमार, बिलासपुर फलक लाइफलाइन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर तकी इमाम, नासिर हुसैन अब्बासी,
सज्जादानशीन गुलामी चिश्ती,फजलू रहमान लुत्फी, सुफी आरिफ, हाजी इसलाम, मौलाना मइनूद्दीन अशरफी साबिर किराना, दानिश, रसूला मेंबर, हरिओम सैनी सभासद भी मौजूद रहे