GautambudhnagarGreater noida news

प्रसिद्ध राष्ट्रभक्त राजीव जोली खोसला का धूमधाम से मनाया गया 60 वां जन्मदिवस

प्रसिद्ध राष्ट्रभक्त राजीव जोली खोसला का धूमधाम से मनाया गया 60 वां जन्मदिवस

ग्रेटर नोएडा।प्रसिद्ध राष्ट्रभक्त समाज सेवक राजीव जोली खोसला का 60 वां जन्मदिन धूमधाम से एग्जिबिशन ग्राउंड ग्रेटर नोएडा में ऑल इंडिया टेंट डीलर ऑर्गेनाइजेशन रजिस्टर्ड के महासचिव करतार सिंह कोचर की अध्यक्षता में बनाया गया। जिसमें प्रसिद्ध गोकथा वाचक मोहम्मद फैयाज खान अपना कीमती समय निकालकर उत्सव में शामिल हुए!  उत्तर भारत की प्रथम महिला ऑटो चालक सुनीता चौधरी ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष विपुल सिंघल जी, प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य महेश जैन ,ग्रेटर नोएडा मध्यम वर्ग दबे कुचले वर्ग की आवाज बुलंद करने वाली झांसी की रानी बहन सविता शर्मा कासना सरगम मंदिर संस्था के महासचिव डॉक्टर दीपक शर्मा जी का भी आज ही जन्मदिन था दोनों ने मिलकर बिना मोमबत्ती बुझाई केक काटा साथ में उनकी धर्मपत्नी नीरा शर्मा जी भी मौजूद थी सभी ने एक ही बात कही कि हम मिलकर हिंदू मुस्लिम सिख इसाई एक होकर भारत की उन्नति में योगदान करें ।

राजीव खोसला द्वारा पत्रकार बंधुओ भाई अकरम खान, सौरभ भाई, शफी मोहम्मद सैफी भाई को और ऑर्गनाइजेशन की सदस्यों को भीम ब्रिगेड ट्रस्ट द्वारा बनाई गई 12 गरम दल क्रांतिकारी वीरों वाली तस्वीर घड़ी दी सभी ने कहा कि राजीव जोली खोसला दिन देखते हैं ना रात देखते हैं असमर्थों की सहायता करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं यह कहते हैं प्रशासन सताए हमें बताएं निस्वार्थ समस्याओं का समाधान हमारी टीम द्वारा किया जाएगा !मौजूदा समाज सेवक भूषण कुमार जैन ,गुरप्रीत सिंह (सेबी) अजय राजपूत ,संजय कुमार आकर ऑर्गनाइजेशन द्वारा3,4,5,6 अगस्त चार दिवसीय टेंट समियाना व्यवसाय में इस्तेमाल होने वाली नई नई वस्तु जिसमें पूरे भारत से टेंट समियाना वेबसाइ आए हुए हैं ।

Related Articles

Back to top button