GautambudhnagarGreater noida news

किसान इंटर कॉलेज पारसौल गौतमबुद्धनगर ने मनाया 75 वाँ स्थापना दिवस

किसान इंटर कॉलेज पारसौल गौतमबुद्धनगर ने मनाया 75 वाँ स्थापना दिवस

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। किसान इंटर कॉलेज पारसौल गौतमबुद्धनगर ने अपना 75वा स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ठाकुर धीरेन्द्र सिंह विधायक जेवर विधानसभा के प्रतिनिधि ठाकुर शशांक सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष रबुपुरा, विशिष्ट अतिथि राजीव कुमार अत्री समाजसेवी, राकेश कुमार भाटी, नरेंद्र कुमार , सुनीता शर्मा, प्रबन्धक धर्मपाल सिंह एवं प्रधानाचार्य यशपाल सिंह ने दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया एवं नव निर्मित दो कमरों का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ो अभिभावक, अतिथि एवं पूर्व छात्र-छात्राएं कार्यक्रम के अंत तक उपस्थित रहे। समाज के गणमान्य लोगों ने एवं अतिथि गणों ने कॉलेज के विकास हेतु और दो नए कमरों के निर्माण हेतु लगभग 19 लाख रुपए दान की राशि के सहयोग की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन भूतपूर्व उप प्रबंधक राजीव मलिक ने किया। कार्यक्रम के अध्यक्षता विजेंद्र कुमार ने की । कालेज प्रधानाचार्य यशपाल सिंह ने कालेज की सत्र 2023-24 की पृगती रिपोर्ट और भविष्य की योजनाओं से अवगत कराया एवं सभी अतिथियों, प्रबंध समिति एवं पदाधिकारी और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।।

Related Articles

Back to top button