GautambudhnagarGreater noida news

मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ समाजवादी महिला सभा का प्रदर्शन गिरफ्तार करने की मांग

मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ समाजवादी महिला सभा का प्रदर्शन गिरफ्तार करने की मांग

ग्रेटर नोएडा:- राष्ट्रीय टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान मैनपुरी लोकसभा से सांसद डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी द्वारा आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी करने के मामले में मंगलवार को समाजवादी महिला सभा ने सूरजपुर स्थित डीसीपी ऑफिस पर प्रदर्शन किया और मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र देकर शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि मौलाना साजिद रशीदी द्वारा मैनपुरी सांसद डिंपल यादव पर की गई अशोभनीय टिप्पणी से देश की सभी महिलाओं का अपमान हुआ है।

मौलाना साजिद रशीदी सार्वजनिक मंच से इस तरह की टिप्पणी कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति घिनौनी सोच रखने वाले मौलाना साजिद रशीद के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। इस मौके पर समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष डॉक्टर शशि यादव ने कहा कि मौलाना साजिद रशीद का बयान महिलाओं के प्रति उनकी घिनौनी मानसिकता का उदाहरण है। ऐसे बयान न केवल महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचने वाले हैं, बल्कि राष्ट्र की एकता, अखंडता और शांति के लिए भी खतरा हैं। उन्होंने इस दौरान पुलिस आयुक्त गौतम बुद्ध नगर से मौलाना साजिद रशीद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने मांग की। इस मौके पर वीरसिंह यादव, डॉ महेन्द्र नागर, सुनीता यादव, कृशान्त भाटी, अनीता चौहान, विकास भनौता, अंजलि श्रीवास्तव, गौरा जाटव, कुलदीप भाटी, समय भाटी, गजेन्द्र यादव, सोनू तंवर, कुलदीप भाटी, अनीसा अंसारी, वीरपाल नागर, मोहित नागर, प्रशांत भाटी, रहीसा खान, शीतल शर्मा, विपिन नागर, संजीदा बेगम,शहनाज खान, राजवती नागर आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button