आंखों के कैम्प में 50 ओ.पी.डी. व 20 मोतियाबिन्द आप्रेशन हेतु हुए चयनित, डॉ कृष्ण वीर मलिक ने किया उद्घाटन
आंखों के कैम्प में 50 ओ.पी.डी. व 20 मोतियाबिन्द आप्रेशन हेतु हुए चयनित, डॉ कृष्ण वीर मलिक ने किया उद्घाटन
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। आंखों के कैम्प में 50 ओ.पी.डी. व 20 मोतियाबिन्द आप्रेशन हेतु हुए चयनित।आंखों के कैम्प में 50 ओ.पी.डी. व 20 मोतियाबिन्द आप्रेशन हेतु Mark किये गये। अब अगला आखों का कैम्प इसी जगह पर दिनाकं 13.10.2024 को लगेगा। उदय गार्डन भट्टा गौतमबुद्धनगर में आखों के कैम्प का आयोजन हुआ। डा0 क्रष्णवीर मलिक, शयाम वीर व अन्य के सहयोग से फीता काट कर कैम्प का उद्धघाटन किया। डा0कृष्ण वीर मलिक,शयामवीर, कुसम,नासिर खान बीरथफ्री एडूकेटर बुलंदशहर,मौ0 साहिल खान ने 50 ओ.पी.डी. की और जिसमे 20 रोगी आप्रेशन हेतु मारक किये गये। जिनको लायन आई हासपिटल, कविनगर,गाजियाबाद 18.9.2024 को आप्रेशन हेतु भेजा जायेगा। तमाम मेडिकल टीम को धर्मार्थ जन सेवा समिति के अध्यक्ष ठाकुर भूपेंद्र सिंह भाटी के द्वारा निस्वार्थ सेवा के लिए मेंगजीन द्धारा सममानित किया ।इसमें गौरी दत्त शर्मा सरक्षंणकर्ता सकका,प्रधानाचार्य रतन सिहं हिरनौटी, देवेद्र शर्मा हिरनौटी ,कवि ठा0प्रहलाद सिहं हिरनौटी, सचिन मास्टर फतेहचंद शर्मा ,मास्टर देवीराम दनकौर,राजेन्दृ प्रसाद शर्मा ऊचीं दनकौर,शमभू दयाल शर्मा दनकौर, मास्टर चन्दरपाल शर्मा बडी धनोरी,ठा0 टेकचन्द अमीपुर,ईशवर दयाल बडी धनौरी एव अन्य विशिषट अतिथि शामिल हुये। कैम्प आरभभ होने से पहले पिछले वर्ष की भातिं कवि ठा0 प्रहलाद सिहं हिरनौटी ने हवन किया गया एव दनकौर पुलिस ने सुरक्षा में सहयोग किया।