Greater Noida

सेक्टर डेल्टा 2 में गलगोटिया कॉलेज के बच्चों द्वारा ब्लॉक पार्क में किए गए 200 पौधारोपण।

सेक्टर डेल्टा 2 में गलगोटिया कॉलेज के बच्चों द्वारा ब्लॉक पार्क में किए गए 200 पौधारोपण।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा टू आर डब्लू ए महासचिव आलोक नागर ने बताया कि गलगोटिया यूनिवर्सिटी* के द्वारा आयोजित *4th World Environment Submit* के अंतर्गत वहा के बच्चों के द्वारा दिनांक *04 नवंबर* को *रॉबिन हुड आर्मी ग्रेटर नोएडा चैप्टर* के साथ में *डेल्टा 2 सोसाइटी* के ब्लॉक पार्क में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। मुख्य रूप से पीपल, बरगद, सीसम, सहजन, सपेदा, अर्जुन, जामुन, इमली, पपडी, और अन्य कई प्रकार के वनीय एवमं फलदार पौधो को लगाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सेक्टर डेल्टा टू महासचिव व सामाजिक कार्यकर्ता व महिला शक्ति पूनम ने जामुन और अमरूद का पौधा लगाकर की। पौधा रोपन के दौरान आलोक नागर ने छात्रों को पौधे और वर्षो के लगाने के लाभ को समझाते हुए कहा कि जिस तराह हमारे जीवन में पानी की आवश्यकता है। उसी प्रकार पौधो और वर्षो की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। क्योंकि अगर वर्षों नही होंगें तो हमारी वायु बहुत दूषित हो जायगी। जिस कारण हमारा जीवन चक्र भी दूषित हो जायेगा और हम खुलकर स्वांस भी नही ले पायेंगें। पौधारोपण के दौरान छात्रों को अपने जीवन में पौधे लगाने और उनकी रक्षा करने की शपथ भी दिलायी गयी।

जिसमे गलगोटिया यूनिवर्सिटी की तरफ से नैना जी , आकाश जी , अक्षत और पर्णिका जी।और 50 से अधिक* बच्चे उपस्थिति रहे वही रॉबिन हुड आर्मी की तरफ से शहर प्रमुख गौरव जी और पूनम जी ने सहयोग किया।

इस मौके पर आलोक नागर, पूनम जी ,बॉबी भाटी, नैना, आकाश, अक्षत परणिका, अतर सिंह काव्या संख्या में बच्चे मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button