GautambudhnagarGreater Noida

मोजर बेयर हीलियस फ़ोटो वोल्टैक लिमिटेड कम्पनी के वर्करों ने डीएम को दिया ज्ञापन, 15 फरवरी तक मांग पूरी नहीं हुई तो करेंगे धरना प्रदर्शन

मोजर बेयर हीलियस फ़ोटो वोल्टैक लिमिटेड कम्पनी के वर्करों ने डीएम को दिया ज्ञापन, 15 फरवरी तक मांग पूरी नहीं हुई तो करेंगे धरना प्रदर्शन

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। मोजर बेयर हीलियस फ़ोटो वोल्टैक लिमिटेड कम्पनी के वर्कर भुखमरी की कगार पर डीएम को दिया ज्ञापन, 15 फरवरी तक मांग पूरी नहीं हुई तो करेंगे धरना प्रदर्शन। वर्करों का कहना है कि दिनांक 13-11-2018 को हम सभी वर्कर को LEYOFF देकर घर भेज दिया था और बोला कि जल्दी हम वर्करों को ड्यूटी पर वापिस बुला लेंगे। लेकिन हर बार 45 दिन के बाद मोबाइल पर मैसेज कर दिया जाता है। अभी आप सभी घर पर रहो और हमें हॉफ सैलरी दी जा रही है। लगभग 05 साल बाद दिनांक 11 जनवरी 2024 को कम्पनी को NCLT में भेज दिया है और उसके बाद हमारे घर नोटिस भेजे जा रहे है कि अब आपकी सैलरी बन्द हो जायेगी और कम्पनी को भी बन्द कर दिया जायेगा जिससे हमारे परिवार भूखे मरने के कगार पर आ जायेंगे। वर्करों का कहना है कि हम सभी मजदूर कम्पनी चलाने में भरपूर सहयोग देंगे। जबकि हमारे देश में सोलर की कम्पनी अधिक से अधिक चलाई जा रही है और यदि कम्पनी नहीं चलाते है तो हमें V.R.S. के तहत हिसाब दिया जाये या जो पाँच साल से बची हुई हॉफ सैलरी दी जाये और जो बकाया DUES वह भी दिया जाये। जिससे हम अपना व परिवार को गुजारा कर सकें और हमारी एक शान्ति पूर्ण मीटिंग दिनांक 15 फरवरी 2024 तक कराई जाये नहीं तो हमें सभी मजबूरन धरना व प्रदर्शन करने के मजबूर होंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button