GautambudhnagarGreater Noida

सांसद आपके द्वार’’ कार्यक्रमों के दौरान सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार डा. महेश शर्मा ने नोएडा विधानसभा के सैक्टर एवं गांवों का किया दौरा।

सांसद आपके द्वार’’ कार्यक्रमों के दौरान सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार डा. महेश शर्मा ने नोएडा विधानसभा के सैक्टर एवं गांवों का किया दौरा।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। ‘‘सांसद आपके द्वार’’ कार्यक्रमों के दौरान सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार डा. महेश शर्मा ने नोएडा विधानसभा के सैक्टर एवं गांवों का दौरा किया। वहां के निवासियों ने सांसद का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया। सैक्टरवासियों का सांसद ने अभिवादन स्वीकार करते हुए उनका आभार प्रकट किया। ग्राम बरौला, सैक्टर 49, हिण्डन विहार गली नं0 17, ए ब्लॉक सैक्टर 48, सामुदायिक भवन सैक्टर 46, उत्सव भवन, महर्षि नगर गेट नं0 3, नोएडा में संवाद के दौरान निवासियों ने अपनी समस्याओं से सांसद को अवगत कराया (जैसे: बरौला में बन रहे एलिवेटेड पुल का निर्माण कार्य जो बहुत ही धीमी गति से चल रहा है और बंद पड़ा है जिसके कारण काफी असुविधा हो रही है, इस कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाये) जिससे यहां के निवासियों की सुविधाये पूर्ण हो सके एवं जो यहां व्यापार कर रहे उनका भी व्यापार सुचारू रूप से चल सके। नालोें को ढकने का कार्य कराना, पीने युक्त पानी सुविधायें उपलब्ध कराये एवं गंगा वाटर दिलवाया जायें। पार्को का रख-रखाव भी ठीक तरह से करवाया जायें जिससे सुविधाये बच्चें एवं बुजुर्गों को मिल सके। रोड के किनारे बनी पटरियों को इंटरलॉकिंग टाइल्स लगवाई जायें। साफ-सफाई का ध्यान भी रखा जायें। निवासियों ने कहा कि प्राधिकरण द्वारा बहुत से कार्य पूर्ण किये गये है उसके लिए हम आपका धन्यवाद करते है परन्तु अभी भी कुछ कार्य लंबित है उन्हें भी जल्द से जल्द कराने की कृपा करें। सांसद डा. महेश शर्मा ने कहा कि हम सब मिलकर आपके साथ सैक्टर एवं गांवों के विकास कार्यो में कार्य करेंगे जो कार्य आपने मेरे समक्ष रखे है उनको जल्द से जल्द पूर्ण कराया जायेगा। आज प्राधिकरण के अधिकारी भी मौजूद है आपकी समस्या सीधे-सीधे अधिकारियों तक पहुंच रही एवं सभी कार्य अधिकारी जल्द से जल्द पूर्ण कराकर हमें भी अवगत कराये। आपने सदैव अपना प्यार और सहयोग मुझको दिया है हम फिर मिलकर एक साथ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को पुनः देश का प्रधानमंत्री बनायें। केंद्र और प्रदेश द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं का लाभ आपको मिल रहा है आगे भी इसी तरह से डबल इंजन की सरकार विकास कार्य को पूरा करायेगी। भगवान श्रीराम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का संकल्प प्रधानमंत्री एंव मुख्यमंत्री ने लिया एवं पूर्ण करके दिखाया जिस पर हम गर्व और गौरव करते है। इसी तरह की मजबूती आप पुनः आशीर्वाद के रूप में देगे मुझे आता ही नहीं अपितु विश्वास है। मैं आप सभी का मैं हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूँ।इस कार्यक्रम के दौरान, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, सांसद प्रतिनिधि रोहित कुमार, मण्डल अध्यक्ष कल्लू सिंह, राजकुमार झा, चौधरी विनोद सिंह, चौधरी भंवर सिंह अधाना, राजा जाटव, अन्नु चौधरी, प्रोग्राम संयोजक, चौधरी अनिल, चौधरी सुमित पहलवान, चौधरी जित्ते बैसोया, सुनील चौधरी, धीर लाल, एस. पी. शुक्ला, दीपक शुक्ला, जी एस शर्मा, सुमित, षिवम पाठक, युद्धवीर चौहान, टी सी गौड़, विजय राणा, अमित नागर, मनीष चौधरी, सतीष गुर्जर, मयंक चौधरी आदि काफी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button