तन्वी हेल्पिंग ग्रुप संस्था के संस्थापक विजय चौहान और तन्वी चौहान कर रहे जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये पूरी मदद
तन्वी हेल्पिंग ग्रुप संस्था के संस्थापक विजय चौहान और तन्वी चौहान कर रहे जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये पूरी मदद
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। जिन जरूरतमंद बच्चों का दाखिला RTE के तहत निशुल्क कराया था उन्ही बहुत जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क पुस्तक उपलब्ध और दो बच्चों की फीस करा कर शिक्षा के क्षेत्र में एक नई सोच के साथ बड़े बड़े सामाजिक कार्य तन्वी हेल्पिंग ग्रुप संस्था के संस्थापक विजय चौहान और तन्वी चौहान कर रहे है और जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये दिन रात कार्य कर रहे है| विजय चौहान और तन्वी चौहान उनकी टीम का कार्य अभी रुका नही है और वह समाज मे निरन्तर योगदान दे रहे है और उन्होंने तीन वर्षो में 15000 आंगनवाड़ी बच्चो को शिक्षा सम्बन्धी सामग्री उपलब्ध करायी और 8000 से ज्यादा बेटियो को भी शिक्षा सामग्री वितरण की है ओर बेटियो को शिक्षा के लिये जागरूक किया है। आदि सामाजिक कार्यो में योगदान दे रही है ओर विजय चौहान का कहना है कि समाज मे हर किसी को एक दूसरे की मदद करनी चाहिये। तन्वी हेल्पिंग ग्रुप के मुख्य सदस्य पुजा चौहान, सुधा, गीता, ममता, बबिता, नीतू, संगीता, हेमलता, वंदना, रेखा, प्रदीप, मनोज बाला, अनिता, मुन्द्रेश, पूनम, शकुन्तला, कुंता, कांति, सविता, उषा, सुदेश, मास्टर बालचंद नागर, निमेश, सूबे सिंह, विकास, अतुल, पिंटू आदि का विशेष योगदान रहा