कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बिलासपुर की राष्ट्रीय सेवा योजन इकाई के तत्वावधान में दसवाँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया
कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बिलासपुर की राष्ट्रीय सेवा योजन इकाई के तत्वावधान में दसवाँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बिलासपुर की राष्ट्रीय सेवा योजन इकाई के तत्वावधान में दसवाँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया इस अवसर पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को *योग प्रशिक्षक डॉ0 दयानिधि तिवारी योगाभ्यास कराया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर निधी शुक्ला ने कहा योग का प्रत्यय कोई नया नहीं है बल्कि इसका इतिहास कई हजारों वर्ष पुराना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ0 सुनील यादव जी ने बताया योग केवल अभ्यास ही नहीं बल्कि हमारी दिनचर्या का महत्वपूर्ण अंग है। इस अवसर पर महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी फ़िरोज़ मलिक, शिक्षक वर्ग से डॉ0 देवेन्द्र भारद्वाज, डॉ0 जागृति चतुर्वेदी, डॉ० कमल पॉसवाल, डॉ० लक्ष्मी सिंह तोमर, नरेन्द्र जी(पी0टी0आई0), अभिषेक अग्रवाल, पूजा शर्मा, सुजाता भाटी, संगम नागर, पंकज शर्मा, राजकुमार रावत, पूनम, सचिन शर्मा, दीपक शर्मा व विकास त्यागी आदि उपस्थित रहे।