GautambudhnagarGreater Noida

बिलासपुर के एच एस गार्डन में चेयरमैन के नेतृत्व में मनाया गया होली मिलन समारोह

बिलासपुर के एच एस गार्डन में चेयरमैन के नेतृत्व में मनाया गया होली मिलन समारोह

शफी मौहम्मद सैफी

बिलासपुर।होली पर्व के मौके पर कस्बा बिलासपुर दनकौर एवं मंडी श्याम नगर में विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों ने दिन में होली मिलन समारोह आयोजित करके समाज के सभी संप्रदायों के लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया और आशा और उम्मीद की हर किसी के जीवन में इसी तरह खुशियों का रंग भरा रहे बिलासपुर के एच एस गार्डन में नगर पंचायत चेयरमैन लता सिंह द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में धीरज सिंह प्रधान, संजय भैया,राकेश शर्मा सतपाल भाटी, रवि चेची,राहुल भाटी, महावीर सिंह, चंचल जैन, एडवोकेट सतवीर सिंह, हरि प्रकाश बाबा,राजकुमार प्रधान ने गुलाब व फुलों से होली खेली रात्रि में होलिका करके बुराइयों को दफन कर अच्छाइयों को ग्रहण करने का संकल्प लिया दनकौर में द्रोणाचार्य मंदिर प्रांगण में होलिका दहन किया गया बिलासपुर में भूतेश्वर शिव महादेव मंदिर के निकट होली पार्क में होलिका दहन किया गया जिसमें लोगों ने जो की बाली भूनकर आपस में एक दूसरे को देकर जय श्री राम जय जय श्री राम अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी

Related Articles

Back to top button