GautambudhnagarGreater noida news

वनस्थली पब्लिक स्कूल, ज़ेटा-1, ग्रेटर नोएडा में दो दिवसीय किड्स कार्निवल 2 का हुआ आयोजन

वनस्थली पब्लिक स्कूल, ज़ेटा-1, ग्रेटर नोएडा में दो दिवसीय किड्स कार्निवल 2 का हुआ आयोजन

शफी मोहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा।वनस्थली पब्लिक स्कूल, ज़ेटा-1, ग्रेटर नोएडा ने 3 और 5 दिसंबर 2024 को दो दिवसीय किड्स कार्निवल 2 का भव्य आयोजन किया। इस कार्यक्रम में पीज एंड पॉड्स स्कूल, पैरामाउंट प्लेस्कूल और जूनियर पाठशाला, पाई -1 के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम में पैराशूट रेस, सैक रेस, हर्डल रेस जैसी रोमांचक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने पूरे जोश और ऊर्जा के साथ भाग लिया। इन खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए। यह सम्मान बच्चों के आत्मविश्वास और उत्साह को बढ़ाने का एक सराहनीय प्रयास रहा। बच्चों की खुशी को दोगुना करने के लिए फ्री बाउंसी की भी व्यवस्था की गई, जहाँ बच्चों ने खुलकर मस्ती की और आनंदमय क्षणों का अनुभव किया।

3 दिसंबर को पीज एंड पॉड्स स्कूल की सेंटर हेड, श्रीमती फराह बानो, और 5 दिसंबर को जूनियर पाठशाला, पाई -1 की सेंटर हेड, श्रीमती इंद्रा शर्मा, ने अपने विद्यार्थियों के साथ कार्यक्रम में भाग लेकर इसकी शोभा बढ़ाई।

समापन पर प्रधानाचार्या मिसेज सना जैन ने दोनों सेंटर हेड्स को स्मृति चिह्न भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया। यह आयोजन न केवल बच्चों के मनोरंजन का माध्यम बना, बल्कि शिक्षा और खेल भावना को प्रोत्साहित करने का एक प्रेरणादायक उदाहरण भी साबित हुआ।

Related Articles

Back to top button