विशालतम सामनेर पवज्जा एवं साधना शिविर 31 अक्टूबर से 8 नवंबर तक बिलासपुर में, जुटेंगे हजारों लोग।
विशालतम सामनेर पवज्जा एवं साधना शिविर 31 अक्टूबर से 8 नवंबर तक बिलासपुर में, जुटेंगे हजारों लोग।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा।श्रद्धेय भंते करूणाशील राहुल ने नगर पंचायत बिलासपुर के चेयरमैन संजय भैय्या को ऐतिहासिक सामनेर पब्बज्जा एवं ध्यान साधना शिविर का सम्मानपूर्वक आमंत्रण दिया चेयरमैनपति संजय भैय्या ने विशाल एवं ऐतिहासिक शिविर के आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया एवं शिविर में पूर्ण सहयोग एवं शामिल होने पर सहमति प्रदान की गयी गौरतलब है कि बिलासपुर कस्बे में एक बड़ा आयोजन किया जा रहा है जिसमें हजारों लोगों के शामिल होने की संभावना है यह आयोजन बुद्ध शासन की परिसंकल्पना पर आधारित धम्म के साम्राज्य की स्थापना के उद्देश्य से बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बौद्धमय भारत के निर्माण हेतु आधुनिक भारत का विशालतम सामनेर पवज्जा एवं साधना शिविर 31 अक्टूबर से 8 नवंबर तक क्रांतिकारी भिक्खु डॉक्टर करुणाशील राहुल के कुशल नेतृत्व में किया जाएगा जिसमें हजारों लोग जुटें
गे।