ओडिसा में अयोजित हुई 6 वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में पदक जीते खिलाड़ियों का हुआ जोरदार स्वागत।
ओडिसा में अयोजित हुई 6 वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में पदक जीते खिलाड़ियों का हुआ जोरदार स्वागत।
शफी मौहम्मद सैफी
बिलासपुर। ओडिसा में अयोजित हुई 6वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का 30-31 दिसंबर को आयोजन हुआ जिसमें बिलासपुर में ड्रीम स्पोर्ट्स एकेडमी के बच्चों ने उत्तर प्रदेश की टीम की तरफ से भाग लिया। कोच प्रदीप कुमार ने बताया कि एकेडमी के बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया, इस प्रतियोगिता में सभी राज्यों के 1200 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें द ड्रीम स्पोर्ट्स एकेडमी बिलासपुर के शुभी नागर, भावना, मोंटी कुमार, नितिन शर्मा ने गोल्ड मेडल जीता तथा आर्यन, अविश, मदीना, अंशू, खैरुनिशा, करिश्मा में सिल्वर और कार्तिक, सुशांत, सोनाक्षी, अलीशा, साहिल ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया बच्चों का वापिस लौटाने पर खेरली हाफिजपुर में क्षेत्रवासियों ने ढोल नगाड़ों के साथ माला पहन कर भव्य स्वागत किया, वही पर उपस्थित अमीचंद सर्वोदय कॉन्वेंट स्कूल के वाइस प्रिंसिपल रोहित नागर और अध्यापक नाजिम खान ने बच्चों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया और बच्चों को सफलता की शुभकमनाएं दी।