GautambudhnagarGreater Noida

मृतक सुखपाल सिंह गौतम का परिवार विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह के साथ पुलिस कमिश्नर से मिला। दोषियों के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई होगी, लापरवाह पुलिसकर्मी भी दंडित किए जाएंगे। धीरेन्द्र सिंह 

मृतक सुखपाल सिंह गौतम का परिवार विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह के साथ पुलिस कमिश्नर से मिला 

दोषियों के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई होगी, लापरवाह पुलिसकर्मी भी दंडित किए जाएंगे। धीरेन्द्र सिंह

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। उपरोक्त शब्द दिनांक 13 जनवरी 2024 को गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने, पीड़ित परिवार से कहें। विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह के साथ आज मृतक सुखपाल सिंह गौतम का परिवार पुलिस कमिश्नर से मिला।ज्ञात रहे कि दिनांक 11 जनवरी 2024 को दादरी थाना क्षेत्र में सुखपालसिंह की बदमाशों द्वारा हत्या कर दी गयी थी, जिससे कासना निवासी सुखपाल सिंह के पारिवारिकजनों में शोक और गुस्सा इस बात को लेकर था कि उससे पूर्व 16 दिसंबर सन् 2023 को सुखपालसिंह पर कासना में कुछ बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से फायर किया था। उपरोक्त प्रकरण की शिकायत मृतक सुखपाल सिंह और उसके परिवारीजनों ने थाना कासना में की थी, जिसमें स्थानीय पुलिस ने लापरवाही बरतते हुए, घटना को मनगढ़ंत तरीके से उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर इतिश्री कर ली थी । परिवार वालों का कहना था कि अगर 16 दिसंबर की घटना का संज्ञान लेकर सुखपाल गौतम को सुरक्षा मुहैया करा दी जाती तो यह हत्या नहीं होती, इसी बात को लेकर मृतक के परिवारीजन आक्रोशित थे और अंतिम संस्कार न करने का मन बना चुके थे । जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने 12 जनवरी सन् 2024 को मृतक के पारिवारिकजनों के घर पहुँच कर, उन्हें ढांढस बंधाया और पूर्ण रूप से आश्वस्त किया की बदमाशों के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई होगी और दोषी पुलिसकर्मी भी नहीं बक्से जाएंगे। जिसके पश्चात अंतिम संस्कार की कार्रवाई पूर्ण हो हो सकी। आज विधायक के साथ पुलिस कमिश्नर से मुलाकात के बाद परिवार के लोगों ने लापरवाह पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ की गई कार्रवाई को लेकर कमिश्नर की तारीफ भी की और जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह को धन्यवाद भी दिया। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि दोषियों के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई होगी और लापरवाह अधिकारी भी नपेंगे। पुलिस कमिश्नर ने तफ्सील से पीड़ित परिवार का पक्ष जानकार सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने का आश्वासन देते हुए लापरवाह पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ भी कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया।

 

Related Articles

Back to top button