Greater NoidaGreater noida news

बिलासपुर स्थित फलक लाइफ लाइन हास्पिटल के डॉक्टरों सहित पूरे स्टाफ ने कैंडल मार्च निकाल महिला डॉक्टर को दी श्रद्धांजलि, कार्रवाई की मांग

बिलासपुर स्थित फलक लाइफ लाइन हास्पिटल के डॉक्टरों सहित पूरे स्टाफ ने कैंडल मार्च निकाल महिला डॉक्टर को दी श्रद्धांजलि, कार्रवाई की मांग

शफी मौहम्मद सैफी

बिलासपुर। बिलासपुर स्थित फलक लाइफ लाइन हास्पिटल प्राईवेट लिमिटेड प्रबंधक डाक्टर तकी इमाम व डाक्टर शमा मेहताब डाक्टर राशिदा वाहिद सहित अधिकारियों व कर्मचारियों ने कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुए दुष्कर्म के पश्चात हत्या के विरोध में कस्बे के मुख्य सड़क मार्ग से होकर बाजार व विभिन्न गलियों में कैंडल मार्च निकालकर महिला चिकित्सक को श्रद्धांजलि देते हुए घटना में शामिल दोषियों को फांसी देने की मांग करते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं पर की जा रही हिंसा का विरोध किया। इस मौके पर हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर तकी इमाम ने कहा कि यह घटना देश के लिए शर्मनाक घटना है. आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं कानून व्यवस्था हाशिये पर नजर आ रही है दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए इस तरह की घटनाएं रुकनी चाहिए महिला डॉक्टर के साथ जिस तरह की घटना हुई है, उससे पूरा देश शर्मसार हुआ है इस दौरान योगेंद्र शर्मा,फातिमा, माजिद अली, सोनिया,सैयद जुबैर, गुलजार, साहिल, कैसान, अयान, आरिश, मुकेश, कपिल सिंह, निशांत, दीपक शर्मा, नीरज, पूजा कुमारी, राधिका, अनुष्का, अंजुम, आरती, ललिता, कुसुम, तन्नू, रुबी, ज्योति, सैयद सबी, फलक, प्रीति भी मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button