GautambudhnagarGreater Noida

आगामी 24 दिसंबर को गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह होगा आयोजित।अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन मनोज कुमार सिंह ने गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय पहुंचकर तैयारियों का लिया जाएगा।

आगामी 24 दिसंबर को गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह होगा आयोजित।

अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन मनोज कुमार सिंह ने गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय पहुंचकर तैयारियों का लिया जाएगा।

अपर मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण करने की दिए निर्देश।

शफी मौहम्मद सैफी

गौतमबुद्धनगर। आगामी 24 दिसंबर को गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसको लेकर कृषि उत्पादन आयुक्त, अपर मुख्य सचिव पंचायती राज, समन्वय उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश शासन मनोज कुमार सिंह आज गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा पहुंचे, जहां पर उन्होंने दीक्षांत समारोह को लेकर की जा रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए पुलिस, जिला प्रशासन एवं प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी तैयारियां समय रहते मानकों के अनुरूप पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किये। बैठक में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग एवं प्राधिकरण के अधिकारियों के द्वारा दीक्षांत समारोह को लेकर वर्तमान तक की गई कार्यवाही से अपर मुख्य सचिव को अवगत कराया गया। अपर मुख्य सचिव ने निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 24 दिसंबर को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह को लेकर सभी अधिकारी गण आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में साफ सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था को लेकर अपने कार्य योजना बनाते हुए समय रहते सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे, ताकि दीक्षांत समारोह को सकुशल संपन्न कराया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए की दीक्षांत समारोह में उपस्थित होने वाले छात्र ड्रेस कोड में ही कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे, इसके लिए पहले से ही छात्र-छात्राओं को अवगत करा दिया जाएगा ।बैठक के उपरांत अपर मुख्य सचिव के द्वारा गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में कार्यक्रम स्थल एवं हेलीपैड का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल व हेलीपैड पर सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए गए।इस अवसर पर नोएडा/ग्रेटर नोएडा/यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी, पुलिस आयुक्त, जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, नगर मजिस्ट्रेट नोएडा तथा प्राधिकरण, पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button