ग्रामीणों संग बच्चों ने जयश्री राम जयघोष के साथ अन्न कलश किया स्थापित।
ग्रामीणों संग बच्चों ने जयश्री राम जयघोष के साथ अन्न कलश किया स्थापित।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। चौधरी हरिश्चंद्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलैमपुर गुर्जर में चौधरी हरिश्चंद्र प्रबंधक व बबलू नेता के नेतृत्व में स्कूल परिसर में एक मुट्ठी अन्न राम के नाम, राम अन्न कलश स्थापित किया गया । इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों व बच्चों को संबोधित करते हुए चौधरी विनीत प्रधान ने बताया एक मुट्ठी अन्न राम के नाम में सभी का भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए । जिससे अयोध्या भंडारे में घर-घर आमजन के सहयोग से देश की अखंडता आपसी सौहार्द भाईचारे की मिसाल भारत की देशवासियों ने दुनिया में परचम लहराया है । बबलू नेता ने गांव में घर-घर से राम अन्न कलश में सभी का भागीदारी का आह्वान किया । इस मौके पर प्रकाश चन्द्र, गौरव नागर, अशोक शर्मा, अनिल शर्मा, विरेन्द्र कुमार, अमन भाटी, कमल भाटी आदि सैकड़ों बच्चों ग्रामीणों सहित शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।