कांवड़ यात्रा के दौरान कावड़ियो को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन कृत संकल्पित जिलाधिकारी ने श्री सिद्ध पीठ शनि मंदिर नोएडा पहुंचकर श्रद्धालुओं के लिए की जा रही सभी व्यवस्थाओं का लिया जायजा
कांवड़ यात्रा के दौरान कावड़ियो को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन कृत संकल्पित
जिलाधिकारी ने श्री सिद्ध पीठ शनि मंदिर नोएडा पहुंचकर श्रद्धालुओं के लिए की जा रही सभी व्यवस्थाओं का लिया जायजा
कांवड़ मार्गों एवं कावड़ियो के ठहरने व सुगम आवागमन हेतु समुचित व्यवस्थाओं का लिया जायजा,डीएम के नेतृत्व में कांवड़ यात्रा मार्गो पर कावड़ियो को सभी सुविधाएं मानकों के अनुरूप कराई जा रही है उपलब्ध
शफी मौहम्मद सैफी
गौतमबुद्धनगर। जनपद गौतम बुद्ध नगर में श्रावण मास के दौरान चलने वाले कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा निरंतर कांवड़ मार्गो एवं मंदिर परिसरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। इसी श्रृंखला में जिलाधिकारी श्री सिद्ध पीठ शनि मंदिर सेक्टर-14ए नोएडा पहुंचे, जहां पर उन्होंने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए की जा रही सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुये संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांवड़ मार्गों एवं कावड़ियो के ठहरने व सुगम आवागमन हेतु समुचित व्यवस्थाओं एवं अन्य सभी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ रखा जाये ताकि श्रद्धालुओं को अपनी कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। मेडिकल कैंप के निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मेडिकल कैम्प पर कावड़ियो को अपने स्वास्थ्य को लेकर किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े इसका विशेष ख्याल रखा जाये। उन्होंने इस अवसर पर मंदिर समिति के प्रबंधकों से वार्ता कर सभी व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की, जोकि संतोषजनक पाई गई। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्र, संबंधित अधिकारीगण एवं मंदिर समिति के प्रबंधक उपस्थित रहे।