GautambudhnagarGreater Noida

गौतमबुद्धनगर के शिक्षकों शिक्षा मित्रों,अनुदेशकों,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों द्वारा धरना देकर ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध एवं अपनी मांगो के लिए दिया ज्ञापन।

गौतमबुद्धनगर के शिक्षकों शिक्षा मित्रों,अनुदेशकों,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों द्वारा धरना देकर ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध एवं अपनी मांगो के लिए दिया ज्ञापन।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। बीआरसी दनकौर पर जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आव्हान पर जनपद गौतमबुद्धनगर के शिक्षकों शिक्षा मित्रों,अनुदेशकों,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों द्वारा धरना देकर ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध एवं अपनी मांगो के लिए मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी को दिया गया।शिक्षक अपने निजी फोन व सिम डाटा का लगातार प्रयोग कर रहा है। उसके बाद भी विभागीय उच्च अधिकारियों का रवैया शिक्षकों के प्रति दुर्भावना पूर्ण है।शिक्षकों की एक भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है।शिक्षक को रोबोट समझा जा रहा है, रविवार व अन्य अवकाश के दिनों में भी काम लेकर मानसिक शोषण किया जा रहा है। शिक्षकों की पूर्व को भांति ही उपस्थिति, पुरानी पेंशन, पदोन्नति एवं स्थानांतरण आदि मांगो को लेकर आज खंड शिक्षा अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। इस कार्यक्रम में जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष निरंजन सिंह नागर, पूर्व प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष नागर, जिला उपाध्यक्ष उमेश राठी, जिला कोषाध्यक्ष सतपाल लोहिया, ब्लॉक संयोजक सत्यवीर नागर,ज्ञानचंद,जुगेंद्र भाटी, संजय भाटी, आरती शर्मा, सतीश नागर, दीपा जोशी, गौरव शर्मा, अजीत सिंह, सत्यपाल सिंह, रविंद्र नागर, मनोज नागर,विनीत रावत,शौकत अली,गजराज सिंह,दीप्ति यादव, सुषमा पांडे, रजनी गुप्ता, मुन्नी देवी,संगीता राघव, रचना श्रीवास्तव, सीमा सिंह,बबीता, संगीता रानी, कौशल्या,शालू, नीरज,प्रीति गुप्ता,उषा शर्मा, सुल्ताना खातून, ललिता चौहान, मीनाक्षी चाहर, संगीता गुर्जर,रेखा रानी, महेश कुमार,जयकरण,सनी, ज्योत्सना सिंह,राकेश भाटी,रोहित गोयल, सुभाष नागर,यतेंद्र सिंह, मुनेश शर्मा,सुशील कुमार,अरविंद कुमार, कर्मवीर सिंह नागर, अरशे जहां,मोहम्मद मुस्तफा, सुनीता, गुड्डी देवी सहित सैकड़ो शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button