श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दनकौर गौतम बुद्ध नगर के कला संकाय में “शिक्षक अभिभावक मीटिंग “का हुआ आयोजन।
ग्रेटर नोएडा। श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दनकौर गौतम बुद्ध नगर के कला संकाय में महाविद्यालय सचिव रजनीकांत अग्रवाल तथा प्राचार्य डॉ ०गिरीश कुमार वत्स की आज्ञानुसार कला संकाय अध्यक्ष डॉ० देवानंद सिंह के दिशा निर्देशन में “शिक्षक अभिभावक मीटिंग “का आयोजन हुआ जिसमें बी०ए० प्रथम सेमेस्टर ,बी०ए ० तृतीय सेमेस्टर,बी०ए० पंचम सेमेस्टर, एम०ए०- हिंदी एवं एम०ए०- अंग्रेजी के प्रथम सेमेस्टर तथा तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थी अपने अभिभावक के साथ उपस्थित हुए। कला संकाय के शिक्षक शिक्षिका डॉ० रुचि रानी ,डॉ० शिखा रानी ,डॉ निशा शर्मा ,डॉ० संगीता रावल, डॉ० नाज़ परवीन, डॉ०अजमत आरा,डॉ०प्रशांत कुमार कनौजिया ,डॉ०अनुज कुमार भड़ाना , सुनील कुमार, प्रीति सिंघल , प्रीति शर्मा मीटिंग में उपस्थित रहे। शिक्षक अभिभावक मीटिंग में सभी विषय शिक्षक- शिक्षिकाओं का संवाद अभिभावकों एवं विद्यार्थियों के साथ हुआ जिसमें सभी अभिभावकों ने अध्ययन- अध्यापन की सरहाना की और अधिकांश अभिभावक शिक्षक- शिक्षिकाओं द्वारा दिए गए निर्देशन एवं शिक्षक से संतुष्ट मिले।