GautambudhnagarGreater Noida

कड़ाके की सर्दी में सेहत का रखें ख्याल, शीतलहर से बच्चों में वायरल और बुजुर्गों में हार्ट अटैक का खतरा, ऐसे करें बचाव

कड़ाके की सर्दी में सेहत का रखें ख्याल, शीतलहर से बच्चों में वायरल और बुजुर्गों में हार्ट अटैक का खतरा, ऐसे करें बचाव

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। शीत लहर से बच्चों में वायरल व बुजुर्गों में हार्टअटैक का खतरा बढ़ गया है। सुबह गलनभरी सर्दी पड़ रही है। दिन में धूप भी नहीं निकल रही है। अस्पतालों में सबसे ज्यादा संख्या मौसमी बीमारियों से बीमार हुए लोगों की है। चिकित्सक ठंड में बचाव की सलाह दे रहे हैं।धूप न निकलने से मौसम बढ़ी गलन बच्चों व बुजुर्गों को बीमार कर रही है।इनकी सेहत को लेकर विशेष सतर्कता बरतनी होगी, वरना गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। अस्पतालों मे ओपीडी, इमरजेंसी से लेकर निजी अस्पतालों तक मरीज पहुंच रहे हैं। सुबह शाम अब ठंड ज्यादा हो रही है। दिन में धूप भी नहीं निकल रही। इससे लोग ठंड से बचाव में लापरवाही बरत रहे हैं। यही कारण है कि बच्चे और बुजुर्ग बीमारी की चपेट में अधिक आ रहे हैं। सर्दी में सावधानी ही सबसे बड़ा इलाज और बचाव है। बिलासपुर कस्बे के फलक लाइफलाइन हॉस्पिटल के डॉक्टर तकी इमाम का कहना है कि बदलते मौसम में बच्चों का खास ख्याल रखने की आवश्यकता है। इस मौसम में वायरल इंफेक्शन का खतरा अधिक हो जाता है। जो बच्चे अस्पताल आ रहे हैं, उनमें वायरल बुखार, निमोनिया, सर्दी, खांसी और जुकाम आदि बीमारियों की शिकायत देखी जा रही है। पिछले पांच दिनों से सर्दी लगातार पड़ रही है। इसमें सर्दी से बीमार हुए

बच्चों की संख्या अधिक है। इस बारे में डॉक्टर तकी इमाम कहते हैं

• बच्चों को पूरी बाजू के ऊनी कपड़े पहनाकर रखें।

• कमरे में गरमाहट की पूरी व्यवस्था रखें।

•दूध देने से पहले बोतल कम से कम पांच मिनट तक पानी में खौलाएं।

•पानी में बच्चों को न खेलने दें और ठंडी चीजें खाने को न दें।

•बच्चों को दूध भी गुनगुना करके दें।

•बुजुर्ग सुबह जल्दी बाहर टहलने न निकलें।

•हल्की धूप के बाद ऊनी कपड़े पहनकर निकलें।

•हृदय और उच्च रक्तचाप वाले मरीज विशेष सर्तक रहें।

• समय से दवा ले सांस लेने में परेशानी पर डाक्टर की सलाह लें।

फलक लाइफलाइन हॉस्पिटल के डा. तकी इमाम का कहना है कि इस मौसम में डायरिया और वायरल बुखार और हार्टअटैक का खतरा होने की सबसे अधिक संभावना रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button