जरूरतमंद स्कूली बच्चों को समाजसेवी गगन रौनी के नेतृत्व में बांटे गए जूते
जरूरतमंद स्कूली बच्चों को समाजसेवी गगन रौनी के नेतृत्व में बांटे गए जूते
शफी मौहम्मद सैफी
बिलासपुर।ग्रेटर नोएडा के बिलासपुर कस्बे में मंगलवार को समाजसेवी गगन रौनी के नेतृत्व में जरूरतमंद स्कूली बच्चों को शूज वितरित किए गए लगभग 120 छात्र-छात्राओं को शूज वितरित किए गए इस मौके पर गगन रौनी ने कहा कि आजकल ठंड बहुत पड़ रही है इस कारण जरूरतमंद छोटे बच्चों को हमने जूते वितरण किए हैं उन्होंने कहा की जरूरत इस बात की है कि सामर्थ्य लोग इस काम के लिए आगे आए और जरूरतमंद लोगों को सर्दी में विभिन्न सामानों से मदद करें इस मौके पर सभासद अरशद खान, अनीस खान,हाफिज इलियास ,शाहबाज खान, आकिल खान, मुन्नेखा मैनेजर, अतीक खान,डॉक्टर आसिफ खान, शाहनवाज सैफी, दिलशाद ख़ान,मुशर्रफ़ खान, इमरान सैफी भी मौजूद रहे इस मौके पर असद खान ने गगन रौनी का आभार व्यक्त किया