महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज एनटीपीसी दादरी में विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक
महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज एनटीपीसी दादरी में विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक
ग्रेटर नोएडा।उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में तथा माननीय जनपद न्यायधीश गौतमबुद्वनगर के दिशा-निर्देशन में आज अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्वनगर ऋचा उपाध्याय की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज एनटीपीसी दादरी में छात्र-छात्राओं के मध्य किया गया। शिविर में अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्रधिकरण ऋचा उपाध्याय द्वारा छात्रों को शिक्षा का अधिकार, मुफ्त कानूनी सहायता, भारत के संविधान में दिए गए अधिकार एवं कर्तव्यों के संबंध मे जानकारी दी गई तथा जुवेनाइल जस्टिस एक्ट तथा मुख्यमंत्री बाल कल्याण योजना आदि विषयों पर जानकारी उपलब्ध कराई गई है।विधिक साक्षरता शिविर के दौरान उपस्थित छात्र एवं छात्राओं द्वारा विधि से संबंधित प्रश्नों पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षा अपर जिला जज सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऋचा उपाध्याय द्वारा छात्रों के प्रश्नों का विधिवत उत्तर दिया गया। शिविर में अपर जिला जज सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतम बुद्ध नगर ऋचा उपाध्याय के साथ विद्यालय के शिक्षकगण, विद्यार्थी तथा परा विधिक स्वयं सेवक बालचन्द नागर व सतपाल, रोहतास उपस्थित हुये।