जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल,स्वर्ण नगरी,ग्रेटर नोएडा के छात्रों ने किया ओखला पक्षी अभ्यारण्य,ओमेक्स कनाट प्लेस एवं नेहरू तारामंडल का दौरा।
जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल,स्वर्ण नगरी,ग्रेटर नोएडा के छात्रों ने किया ओखला पक्षी अभ्यारण्य,ओमेक्स कनाट प्लेस एवं नेहरू तारामंडल का दौरा।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। छात्रों के बहुमुखी विकास को ध्यान में रखते हुए जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल अपने छात्रों को प्रतिवर्ष किसी न किसी दर्शनीय एवं ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराता है l इसी सिलसिले में इस बार दिनांक 12 -12 – 2023 को मिडिलविंग के कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को ओखला पक्षी अभ्यारण्य,ओमेक्स कनाट प्लेस एवं नेहरू तारामंडल का भ्रमण कराया गया l इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान मनोरंजक गतिविधियों के माध्यम से छात्रों ने विज्ञान एवं गणित जैसे कठिन विषयों की जानकारी रोचक एवं सहज रूप से प्राप्त करते हुए अपना ज्ञानवर्धन किया l विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर रेणू सहगल ने छात्रों को ज्ञानार्जन के लिए प्रोत्साहित करते हुए उनकी समझ तथा शैक्षणिक भ्रमण की उपयोगिता पर छात्रों से चर्चा भी की l