एमिटी यूनिवर्सिटी ऑनलाइन द्वारा छात्र ओरियंटेशन कार्यक्रम ‘‘समागम’’ का हुआ आयोजन।
एमिटी यूनिवर्सिटी ऑनलाइन द्वारा छात्र ओरियंटेशन कार्यक्रम ‘‘समागम’’ का हुआ आयोजन।
शफी मौहम्मद सैफी
गौतमबुद्धनगर। एमिटी यूनिवर्सिटी ऑनलाइन द्वारा नवप्रवेशित छात्रों कों नियमों, कक्षाओं, परिणाम आधारित शिक्षण, ऑनलाइन लर्निंग आदि की जानकारी प्रदान करने के लिए ओरियंटेशन कार्यक्रम ‘‘समागम’’ का आयोजन ई टू ब्लाक सभागार में किया गया। इस अवसर पर एमिटी यूनिवर्सिटी ऑनलाइन के चेयरमैन श्री अजित चौहान, एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चंासलर डा बलविंदर शुक्ला और एमिटी यूनिवर्सिटी ऑनलाइन के निदेशक प्रो अभिनाश कुमार ने छात्रों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा ‘‘ एमिटी ऑनलाइन कनेक्ट – ई मैगजीन’’ का अनावरण भी किया गया।एमिटी यूनिवर्सिटी ऑनलाइन के चेयरमैन अजित चौहान ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एमिटी सदैव आपके सर्वागीण विकास के लिए प्रतिबद्ध और आपकी सफलता और लक्ष्य को हासिल करने के लिए बड़ी संख्या में शिक्षक, स्टाफ सहित हम सभी कार्यरत है। आपको शिक्षण का बेहतरीन अवसर प्राप्त हो रहा है इसलिए इसका लाभ उठाये और सफलता के नये मुकाम हासिल करें। आज इस कार्यक्रम देश विदेश के हजारों एमिटी के छात्र जुड़े है जो इस शिक्षण यात्रा में आपके साथी है। हम आपकों उद्योग विशेषज्ञों से नेटवर्क स्थापित करने के ऑनलाइन और ऑफलाइन अवसर प्रदान करते है। इस अनिश्चित विश्व मे अपने कौशलों को विकसित करने, अपडेट करने व निखारने के लिए ऑनलाइन शिक्षण एक बेहतरीन माध्यम है जो आपको रोजगार व व्यापार के क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद करेगा।एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला ने कहा कि ओरियंटेशन कार्यक्रम ऑनलाइन के छात्रों को संकाय, परिसर और उनके सहयोगियों से परिचित होने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योकी ऑनलाइन मोड में वे प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का अनुभव नही कर सकते है। नई शिक्षा नीति 2020 के तहत यूजीसी ने ऑनलाइन छात्रों को काफी शिक्षण सुविधाये प्रदान की है। एमिटी विश्वविद्यालय तकनीक रूप से उन्नत विश्वविद्यालय है महामारी के उपरंात भले ही ऑनलाइन शिक्षा आम हो गई है किंतु एमिटी विश्वविद्यालय उससे पूर्व कई वर्षो से ऑनलाइन शिक्षा प्रदान कर रहा है। एमिटी में ऑनलाइन छात्र, नियमित छात्रों के रूप में सभी लाभ प्राप्त कर सकते है और एमिटी यूनिवर्सिटी ऑनलाइन द्वारा छात्रों को मजबूत तकनीकी सहायता प्रदान की जाती है जिससे उन्हे किसी भी सुविधा की कमी ना हो। डा शुक्ला ने कहा कि हम उद्योग की आवश्यकताओं को समझना और उन आवश्यकताओं को पाठयक्रम में परिवर्तित करना और छात्रों को शिक्षाशास्त्र और मूल्य संवर्धन कौशल विकास पढ़ाना आदि त्रिस्तरीय रणनीति में शामिल है।इस ओरियंटेशन कार्यक्रम में एमिटी यूनिवर्सिटी ऑनलाइन की उपनिदेशक डा दिव्या बंसल ने ‘‘अकादमिक फिलॉस्फी – परिणाम आधारित समग्र शिक्षा’’ पर, डा विन्नी शर्मा ने ‘‘एलएमएस के माध्यम से ऑनलाइन मोड में प्रभावी शिक्षण अधिगम’’ पर, डा विजया तलवार ने ‘‘छात्र आकाक्षांए और कैरियर प्रगति’’ पर डा प्रगति सहाय ने ‘‘एमिटी यूनिवर्सिटी ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली’’ पर, जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर वर्तमान छात्रों सहित एमिटी यूनिवर्सिटी ऑनलाइन के पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव व्यक्त कियें।